गौरतलब है कि विश्व हिन्दू परिषद देश भर में ऐसे कैंप्स का आयोजन करता है. संगठन के मुताबिक इन कैंप्स का उद्देश्य महिलाओं को आत्म सुरक्षा के बारे में सिखाना है. महिलाएं भी इस कैंप में काफी उत्साहित नजर आईं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महिलाओं ने कहा कि इस कैंप में उन्हें रायफल और लाठी चलाने की ट्रेनिंग मिली है. उन्हें आत्मरक्षा के बारे में भी बताया गया है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें इस कैंप के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस जांच कर रही है कि कैंप में लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था या नहीं. साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि इस कैंप के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं.