नोएडा/मुजफ्फरनगर: यूपी में शराब को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा. नोएडा से लेकर मुजफ्फनगर तक कल कई जगह शराब के ठेके पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. इन दुकानों को बंद करने की मांग की जा रही है.


यूपी के नोएडा के सेक्टर- 49 के बरौला गांव में कल सैकड़ों महिलाओं ने इकट्ठा होकर शराब के ठेके पर तोड़फोड़ की. इन्होंने ठेके के अंदर से शराब की पेटियां उठा उठा कर बाहर फेंक दी और उन्हें आग के हवाले कर दिया. वहां पर मौजूद लोगों ने इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया.


यहां पर महिलाएं शराब की दुकानें बंद करने की मांग कर रही थीं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां आई और मामले को शांत कराया. पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.


मुजफ्फरपुर में भी महिलाओं का विरोध प्रदर्शन


कुछ ऐसा ही हाल पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिला. यहां पर भी महिलाएं बीजेपी का झंडा लेकर हाथों में लाठी डंडे लिए शराब की दुकानों पर पहुंची.


यहां पर महिलाओं ने देसी शराब के ठेके पर जमकर तोड़फोड़ की और दुकान को आग लगाने की भी कोशिश की. इन महिलाओं की मांग है कि शराब के ठेके बंद कराए जाएं.


यूपी में बीजेपी के एजेंडा में शराबबंदी का मुद्दा नहीं था, लेकिन योगी सरकार बनने के बाद राज्य में कई जगह महिलाएं शराब के ठेके बंद करने की मांग कर रही हैं. सरकार ने साफ कर दिया है कि ये शराब बंद करने का फिलहाल उनका कोई इरादा नहीं है.