एक्सप्लोरर
Advertisement
चार साल पूरे होने के मौके पर सीधे पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ सकेंगे कार्यकर्ता
बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी के मुताबिक केंद्र में सफलता पूर्वक चार वर्ष पूरे होने के मौके पर बूथ अध्यक्षों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. इस बैठक में एक कैम्प लगाया जाएगा जिसमें कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी ऐप से जोड़ा जाएगा.
कानपुर: बीजेपी ने आगामी लोक सभा चुनाव 2019 की तैयारी शुरू कर दी हैं. 26 मई को बीजेपी सरकार के चार साल पूरे होने पर वर्षगांठ के रूप में मानाने जा रही है. इस मौके पर अब बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता सीधे नरेन्द्र मोदी ऐप से जोड़े जाएंगे. इसके लिए एक अलग से कैम्प लगाया जाएगा. मोदी ऐप से जुड़ने के बाद उनकी नीतियों को जानकार आम जनता के बीच पहुचाने का काम करेंगे.
तैयार की जाएगी लोकसभा चुनाव पर कार्य योजना
26 मई को बीजेपी की केंद्र में सरकार बनी थी और कार्यकाल के चार साल पूरा होने के मौके पर बीजेपी कुछ नया करने जा रही है. इस मौके पर वरिष्ट बीजेपी नेता ,जिलापदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष ,मंडल प्रभारी ,सेक्टर अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव पर कार्य योजना तैयार की जाएगी.
बूथ अध्यक्षों को जारी किए जाएंगे पहचान पत्र
बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी के मुताबिक केंद्र में सफलता पूर्वक चार वर्ष पूरे होने के मौके पर बूथ अध्यक्षों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. इस बैठक में एक कैम्प लगाया जाएगा जिसमें कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी ऐप से जोड़ा जाएगा. नरेन्द्र मोदी ऐप से जुड़कर सभी सेक्टर अध्यक्ष और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की नीतियों और कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर संभाले करीब चार साल हो चुके हैं. चार साल बाद मोदी सरकार के मंत्री अपने मंत्रालयों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. लेकिन बीते चार साल में पीएम मोदी के मंत्रियों कामकाज के आधार पर एबीपी न्यूज़ ने इन मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है.
इस रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक मोदी के कैबिनेट के सबसे अव्वल मंत्री का तमगा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हिस्से आया है. नितिन गडकरी को 10 में से 7.14 नंबर मिले हैं. मोदी कैबिनेट की सबसे खराब मंत्री पेयजल मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहीं उमा भारती हैं. उन्हें 10 में से सिर्फ 3.27 नंबर मिले हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें...
सरकार के चार साल: नितिन गडकरी का काम बेमिसाल, उमा भारती का रिपोर्ट कार्ड बदहाल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion