हाथरस: हाथरस में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां फ्लैक्स होर्डिग को फाड़कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर अभद्र गालियां लिख दी गईं. ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही फ्लैक्स होर्डिग को कब्जे में ले लिया है.


चंदपा कोतवाली इलाके के गांव मंस्या में 28 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकलनी है. इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन भी होना है. आयोजकों ने इसके लिए गांव रोहई में फ्लैक्स होर्डिग लगवाई थी. होर्डिग में डॉ. अंबेडकर की फोटो भी लगी थी. गुरुवार रात शरारती तत्वों ने इस फ्लैक्स होर्डिग पर अभ्रद शब्द और गालियां लिख दीं और इसको फाड़ भी दिया.


रोहई गांव के प्रधान अवनीश ने बताया कि गांव में लगे फ्लैक्स होर्डिग को अज्ञात लोगों ने रात में फाड़ दिया और उस पर कई भद्दी गालियां लिख दीं. पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस मौके पर आई और कार्रवाई का आश्वासन देकर चली गई.


एसपी सुशील घुले ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें पता चला है कि एक प्रोग्राम के लिए फ्लैक्स होर्डिग लगाई गई थी, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने फाड़कर उस पर कुछ लिखा भी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की ओर से इस मामले में तहरीर मिल गई है. उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जिन्होंने इस काम को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले कई जगहों पर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आ चुका है.