मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष के निशाने पर हैं. योगी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां कुछ जगहों पर ‘‘अराजकता’’ पैदा करने का प्रयास कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कानून अपने हाथों में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.


मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से जो आपराधिक तत्व मुक्त होकर घूम रहे थे और राज्य में जंगलराज बना दिया था, उनकी आदत एक दिन में नहीं बदल सकती. वे ‘‘गडबडी’’ करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी सरकार उन पर काबू पाने के लिए कदम उठा रही है.


मुख्यमंत्री रातुपुरा गांव में शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के बीच व्हीलचेयर का वितरण करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें एक बार फिर चेतावनी देना चाहता हूं कि वे अपने आप सुधर जाएं या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. हम किसी किसान, श्रमिक, व्यापारी या बेटी को परेशानी नहीं उठाने देंगे.’’


उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद अपराध दर में कमी आई है और आने वाले दिनों में स्थिति और सुधरेगी. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा भले ही उनका राजनीतिक झुकाव कुछ भी हो.


मुख्यमंत्री ने बरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक हुई है लेकिन कुछ जगहों पर विपक्षी पार्टियां अराजकता फैला रहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों को पर्दाफाश करना चाहिए.


आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हमारी मुख्य प्राथमिकता राज्य में कानून का शासन स्थापित करने की है. मैं राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर कोई कानून अपने हाथों में लेने का प्रयास करता है तो सरकार तथा प्रशासन उनके साथ सख्ती से पेश आएगा.