यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी नेताओं ने अरुण जेटली के निधन पर जताया शोक
देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके निधन पर यूपी के तमाम बड़े नेताओं ने दुख जताया है. जानिए किसने क्या कहा.
लखनऊ: देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. विपक्षी नेताओं ने भी उनके जाने को क्षति करार दिया. यूपी के तमाम बड़े नेताओं ने भी जेटली के निधन को दुखद बताया. जानिए किसने क्या कहा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. जेटली जी छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के ख़िलाफ़ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ माँ भारती की सेवा करते रहे.
अगले ट्वीट में योगी ने लिखा- श्री अरुण जेटली जी का जाना देश और समाज की ऐसी अपूरणीय क्षति है जिसकी रिक्तता का अहसास हम लंबे समय तक करते रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया- पूर्व केन्द्रीय वित्त/रक्षा मंत्री व बीजेपी के प्रमुख नेता श्री अरुण जेटली के निधन की खबर अति-दुःखद. वे बीमार थे व उनका हालचाल लेने हाल ही में मैं एम्स गयी थी. वे नामी वकील व अच्छे इंसान थे. देश की राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.
गाजियाबाद के सांसद और बीजेपी नेता वीके सिंह ने लिखा-
Arun ji’s demise has left an irreplaceable void in our country’s politics & in the lives of every @bjp4india karyakarta Unarguably one of the finest FMs India has ever had - an articulate lawyer & politician India will forever be grateful to you for visionary leadership, sir. pic.twitter.com/KKYF7tHrfl
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) August 24, 2019
यूपी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने लिखा-
Saddened to learn about the passing away of Shri #ArunJaitley ji. My deepest condolences to his family, friends and admirers and pray that his soul rests in peace. pic.twitter.com/TbuOfFoeKK
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) August 24, 2019
मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया-
एक और तेजस्वी व्यक्तित्व की असमय विदाई!अरुण जेटली जी की क्या वाक शक्ति थी, क्या हाजिरजवाबी!जेटली जी एवं सुषमा जी दोनों का निधन अपूर्णीय क्षति है। दोनों के व्यक्तित्व और वाक कौशल ने प्रबुद्धजनों से लेकर आमजन को विचारधारा से जोड़ा, राजनीति की ओर आकर्षित किया। दुःखद! ॐ शांति 🙏 pic.twitter.com/Gs6wbtovs2
— Malini Awasthi (@maliniawasthi) August 24, 2019
यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई-
वरिष्ठ भाजपा नेता व देश के पूर्व वित्त मंत्री आदरणीय अरुण जेटली जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि pic.twitter.com/3YPMVHHXJU
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) August 24, 2019