लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के गोमती नगर में बदमाशों की गोली का शिकार हुए बैंक कैशियर के परिवार के लिए 5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. आपको बता दें कि बदमाशों ने 10 लाख रुपये लूट कर कैशियर को गोली मार दी थी.


एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा को परिवार को जल्द से जल्द धनराशि सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने पुलिस से हत्या की जांच करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा है.


कैशियर के परिवार के सस्दयों ने हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित सीओ, एसएचओ, बीट के कांस्टेबल तथा डायल 100 के सिपाहियों के उत्तरदायित्व तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.


बदमाशों ने सोमवार को गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह को गोली मारकर करीब दस लाख रुपए लूट लिए थे. महज 10 सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले. लूट के इस मामले में पुलिस ने लुटेरों की सीसीटीवी फुटेज जारी की है.


पुलिस ने आरोपी की सटीक सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.


पुलिस छानबीन में यह बात सामने आई है कि बदमाशों ने रेकी और सटीक मुखबिरी के आधार पर वारदात को अंजाम दिया और भागने में सफल रहे. बदमाश रास्ते से भी परिचित थे. इसीलिए उन्हें भागने में कोई दिक्कत नहीं हुई.