तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई
ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्टेशन पर थे. उद्घाटन के दौरान ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार किया. साथ ही एक बैंड पार्टी स्टेशन पर यात्रियों का स्वागत कर रही थी.
नई दिल्लीः देश की कॉर्पोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए अब इंतजार खत्म हो गया है. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ और मुम्बई-अहमदाबाद-मुम्बई के बीच चलेगी. हफ्ते में 6 दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन और टिकटिंग का सारा ज़िम्मा आईआरसीटीसी के पास है. ट्रेनों की लेट लतीफी की देखते हुए इस ट्रेन में यात्रियों को मुआवज़े का प्रावधान रखा गया है.
आईआरसीटीसी ने दावा किया है कि अगर तेजस एक्सप्रेस एक घण्टे से ज़्यादा देर से पहुंची तो 100 रुपये और 2 घंटे से ज़्यादा देर से पहुंची तो 250 रुपये तक का रिफंड यात्रियों को दिया जाएगा. साथ ही मुफ़्त में यात्रियों को 25 लाख रुपये तक यात्रा बीमा भी दिए जाने की व्यवस्था की गई है. इस सबके ज़रिए आईआरसीटीसी यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करेगी.
क्या है तेजस की खूबियां
तेजस एक्सप्रेस की ख़ासियतों की बात करें तो शताब्दी से थोड़ी ज़्यादा सुविधा इसमें दी गई है. इसमें एक्ज़ीक्यूटिव और चेयर क्लास श्रेणी की बोगियां हैं. एक्ज़ीक्यूटिव क्लास की एक बोगी में 52 और चेयर कार की बोगी में 78 सीटें लगाई गई है.
लेदर की सीट आरामदायक है. साथ ही विमान जैसी सुविधा देने के लिए सीटों के ऊपर रीडिंग लाइट और अटेंडेंट कॉल बटन दिया गया है. हर बोगी में तैनात ट्रेन हॉस्टेस बटन दबाने पर आपके पास आएंगी. पढ़ने के लिए रीडिंग बटन दबाकर आप बिना किसी और को डिस्टर्ब किये किताबें पढ़ सकते हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सीटें रेकलाइनिंग हैं, यानी आप अपनी सुविधा के मुताबिक़ सीट गिरा सकते हैं. बोगी में दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा के लिहाज़ से लगाये गए हैं. खिड़कियों का साइज़ थोड़ा बड़ा दिया गया है. साथ ही खिड़कियों के पर्दे ऑटोमैटिक हैं. बटन दबाकर आप खिड़कियों को उठा या गिरा सकते हैं.
इस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्टेशन पर थे. उद्घाटन के दौरान ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार किया. साथ ही एक बैंड पार्टी स्टेशन पर यात्रियों का स्वागत कर रही थी. हर कोच में तैनात अटेंडेंट दरवाज़े पर यात्रियों का स्वागत कर रही थीं. साथ ही आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी ट्रेन में यात्रियों से सुविधाओं पर अपडेट लेते रहे.
योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की पहली प्राइवेट ट्रेन की शुरुआत लखनऊ से दिल्ली के बीच होने के लिए पीएम मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देता हूँ. मोबाइल के पहले महंगे होने और बाद में सस्ते होने से आम आदमी का मोबाइल इस्तेमाल करने का और विमान सेवा में निजी कंपनियों के आने का उदाहरण देते हुए योगी ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की वजह से बेहतर सुविधा मिल पाई.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी का कहना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके, ऐसे करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा ज़रूरी है. लखनऊ से दिल्ली आने जाने में आने वाली समस्या को देखते हुए तेजस की शुरुआत इस समस्या को ख़त्म करने का काम करेगी.
अब देखना होगा कि आईआरसीटीसी ने जितने दावे किए हैं, वो उन्हें पूरी कर पाती है या नहीं. दावों की हक़ीक़त भविष्य में रेलवे में निजी खिलाड़ियों की एंट्री का रास्ता तय करेगी.
(तेजस एक्सप्रेस से कैमरामैन प्रेम सिंह के साथ रणवीर की रिपोर्ट)
यूपी: क्या अदिति सिंह का नया ठिकाना हो सकती है बीजेपी?, Y+ सुरक्षा मिलने के बाद अटकलों का बाजार गर्म