11 जुलाई को पेश होगा योगी सरकार का पहला बजट, कर्जमाफी पर रहेंगी सबकी नजरें
नई दिल्ली: योगी सरकार अपना पहला बजट ग्यारह जुलाई को पेश करेगी. इसी दिन यूपी विधान सभा का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है जो इक्कीस जुलाई तक चलेगा. योगी सरकार के पहले बजट में कई बड़े एलान होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में इससे पहले विधानसभा का सत्र 15 मई से 19 मई के बीच चला था जिसमें सर्वसम्मति से जीएसटी बिल पास किया गया था.
इस बीच सबकी नजरें योगी सरकार के किसानों की कर्जमाफी के वादे पर ही होंगी. बजट से ही साफ़ होगा कि योगी सरकार राज्य के किसानों का कर्ज कैसे माफ़ करेगी. जिसका एलान पहली कैबिनेट बैठक में ही हो गया था. 86 किसानों के 36 हज़ार करोड़ रुपये फसली ऋण माफ़ करने का एलान किया है.
योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में सीएम आदित्यनाथ ने कर्जमाफी के सवाल पर कहा था कि बजट का इंतजार करिए. बजट से सब साफ हो जाएगा कि कर्जमाफी के लिए पैसा कहां से आएगा.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ये पहले ही साफ कर चुकी है कि अगर कोई राज्य किसानों की कर्जमाफी का फैसला करता है तो उसे इसका खर्ज खुद ही उठाना पड़ेगा. केंद्र सरकार राज्य की कोई मदद नहीं करेगी.