नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कल अपने गठन की पहली वर्षगांठ का जश्न मनाएगी. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर कल राजधानी स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान ‘एक साल-नई मिसाल’फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही, इसी शीर्षक से पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें आल्हा, फरूवाही, राई, रागिनी, मयूर नृत्य और कथक का प्रदर्शन किया जाएगा.
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने अब तक एक साल के अल्प कार्यकाल में काफी काम किया है और प्रदेश को वापस विकास के पथ पर अग्रसर किया है. उन्होंने कहा कि यह एक वर्ष उत्तर प्रदेश के नवोत्कर्ष के लिए जाना जाएगा.
इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई बड़े नामों, सांसद और विधायकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
योगी सरकार मनाएगी अपनी पहली सालगिरह का जश्न
एजेंसी
Updated at:
18 Mar 2018 08:44 PM (IST)
कार्यक्रम के दौरान ‘एक साल-नई मिसाल’फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही, इसी शीर्षक से पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें आल्हा, फरूवाही, राई, रागिनी, मयूर नृत्य और कथक का प्रदर्शन होगा.
File Photo
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -