लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश करेगी. वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बजट में युवाओं पर खासा फोकस रखेगी. युवाओं के लिए खास इंटर्नशिप योजना के अलावा विभिन्न विभागों में खाली पदों पर भर्ती की घोषणा किये जाने की पूरी उम्मीद है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि योगी सरकार का यह बजट 5 लाख करोड़ से भी अधिक का हो सकता है.


युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह नकद दिए जाने का प्रस्ताव
शासन में बीते कई दिनों से हाई स्कूल, इंटर और स्नातक कर चुके छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना तैयार किये जाने की कवायद चल रही है. बेरोजगारी पर मचे बवाल के बीच इस योजना के तहत 6 महीने से 1 साल तक युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह नकद दिए जाने का प्रस्ताव है, जिसके बाद प्लेसमेंट दिलाने की भी योजना है. युवाओं को लुभाने वाली इस खास योजना के लिए बजट में प्रावधान किया जा सकता है.


तहसील स्तर पर आईटीआई की स्थापना के लिए भी बजट तय माना जा रहा है. वित्त विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन योजनाओं से युवाओं को घर के पास ही अपनी पसंद की शिक्षा, नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे. अभिभावकों का खर्च कम होगा. इसके अलावा सूबे को 10 नए मेडिकल कॉलेज के साथ गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, नोएडा में पुलिस फरेंसिक विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय कौशल विकास विश्वविद्यालय की घोषणा भी की जा सकती है. तहसील स्तर पर आईटीआई की स्थापना के लिए भी बजट तय माना जा रहा है.


एयरपोर्ट के लिए भी भारी-भरकम बजट का ऐलान किया जा सकता है
सूत्रों के मुताबिक बजट में श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालयों के लिए, प्लेसमेंट हब विकसित करने के लिए, फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए, कन्या सुमंगला योजना, महिला पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लिए बजट का ऐलान हो सकता है. इसके अलावा गोवंश संरक्षण केंद्र, बुंदेलखंड और उसके आसपास के सात जिलों के लिए विशेष पाइप जल योजना, अयोध्या समेत यूपी के छह शहरों के लिए एयरपोर्ट के लिए भी भारी-भरकम बजट का ऐलान किया जा सकता है.


सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक पर्यटन स्थल के विकास की योजना
अयोध्या में श्रीराम की विशालतम मूर्ति की स्थापना से जुड़े क्षेत्र के विकास, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और मथुरा में ब्रज परिक्रमा पथ निर्माण सहित इन धार्मिक शहरों के पर्यटन विकास संबंधी नए कामों का एलान हो सकता है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक पर्यटन स्थल के विकास की योजना भी बजट में जगह पाने जा रही है. कई अन्य प्रमुख धार्मिक स्थल भी लिए जा सकते हैं.


पूर्वांचल, बुंदेलखंड, गाजीपुर-बलिया लिंक व गोरखपुर लिंक व गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए बजट मिलना तय
इसके अतिरिक्त पूर्वांचल, बुंदेलखंड, गाजीपुर-बलिया लिंक व गोरखपुर लिंक व गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए बजट मिलना तय माना जा रहा है. जेवर अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विस्तार भी बजट प्रस्तावों में शामिल है. आगरा व कानपुर के साथ मेरठ, वाराणसी व गोरखपुर में रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का काम आगे बढ़ाने की योजना है. निवेशकों को वित्तीय सुविधाएं देने के लिए बनाई गई नीतियों के लिए भी बजट प्रावधान किया जा रहा है. इससे निवेशकों के प्रोजेक्ट जैसे-जैसे पूरे होंगे, उन्हें वित्तीय सुविधाएं समय से मिलती रहेंगी. निर्यात प्रोत्साहन व ओडीओपी योजना पर फोकस बना रहेगा.


गौरतलब है कि योगी सरकार ने अपने पहले बजट में किसानों पर फोकस करते हुए कर्जमाफी का ऐलान किया था. वहीं बीते साल योगी सरकार ने कुल 4.79 लाख करोड़ का बजट पेश किया था. साल 2018 के मुकाबले 2019 का बजट 12 प्रतिशत अधिक था. 2019 के आम बजट की बात करें तो सरकार ने 23 करोड़ की सूबे की आबादी के लिए स्वास्थ्य में 5482 करोड़ रुपये दिए थे.


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से, नकल पर नकेल के लिए विशेष व्यवस्था

सीएम नीतीश ने शराबियों के घर में तीन से चार लाख का बचत करवाई, शराबबंदी किसी कीमत पर नहीं होगी खत्म- जेडीयू