यूपी: योगी मंत्रिमंडल के विभाग बंटवारे का अभी तक इंतजार, आज या कल मुमकिन
लखनऊ: यूपी में सरकार तो बन गई लेकिन आज चौथे दिन अब तक मंत्रियों में विभाग का बंटवारा नहीं हुआ है. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली भी आए और नेताओं से चर्चा की लेकिन विभागों के बंटवारे को लेकर कोई एलान नहीं हुआ. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज या कल विभागों का बंटवारा हो सकता है.
सीएम बनने के बाद पहली बार आदित्यनाथ योगी दिल्ली आए थे. माना ये जा रहा है कि उनका ये दिल्ली दौरा मंत्रियों के विभाग के बंटवारे पर चर्चा के लिए था. सबसे पहले आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में पीएम मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा भी मौजूद थे. नृपेंद्र मिश्रा की मौजूदगी इसलिए खास है क्योंकि उन्हें ही यूपी सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय की बीच की कड़ी माना जा रहा है.
पीएम मोदी से एक घंटे तक चली मुलाकात में योगी ने सरकार के 100 दिनों के एजेंडे को लेकर चर्चा की. इसके अलावा प्रशासनिक बदलाव को लेकर भी पीएम से बातचीत हुई. पीएम से मुलाकात के बाद योगी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में ही यूपी में मंत्रियों के बीच विभाग के बंटवारे पर बातचीत हुई.
Chief Minister of Uttar Pradesh Shri @yogi_adityanath met BJP National President Shri @AmitShah at his residence, New Delhi. pic.twitter.com/S6NTdbNlHs
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) March 21, 2017
अमित शाह से योगी की मुलाकात के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आज या कल मंत्रियों के विभाग का बंटवारा हो जाएगा. रविवार को योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था, लेकिन अभी भी मंत्रियों के विभाग बंटने का इंतजार है. योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम के अलावा 44 मंत्री हैं.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर पर बोले आदित्यनाथ योगी- अदालत ने जो कहा वो स्वागत योग्य है
सीएम बनने के बाद लोकसभा में योगी ने कहा- यूपी में बहुत कुछ बंद होने वाला है
77 फीसदी अटेंडेंस के साथ लोकसभा में जबर्दस्त रहा है योगी का परफॉर्मेंस
मंत्रियों और अफसरों का हिसाब मांगने वाले आदित्यनाथ योगी के पास कितनी संपत्ति है?