कैराना में बोले योगी- हमारा नारा सबकी सुरक्षा, सबके विकास का है
योगी ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारा नारा- सबकी सुरक्षा, सबका विकास है, लेकिन किसी का तुष्टीकरण करना नहीं है.’’
शामली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार का नारा ‘सबकी सुरक्षा, सबका विकास’ का है लेकिन किसी का तुष्टीकरण करना नहीं है.योगी ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारा नारा- सबकी सुरक्षा, सबका विकास है, लेकिन किसी का तुष्टीकरण करना नहीं है.’’
उन्होंने पिछले एक साल में प्रदेश में अपराध में कमी आने का दावा करते हुए कहा कि इससे पहले 10-12 साल में राज्य में अपहरण, गुंडागर्दी, पलायन और संगठित अपराध एक उद्योग का रूप धारण कर चुका था. हमने उसकी कमर तोड़कर प्रदेशवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.
उन्होंने मृगांका के पिता और दिवंगत पूर्व सांसद हुकुम सिंह द्वारा समय-समय पर उठाये गए पलायन के मुद्दे का जिक्र किया और कहा कि अब कैराना से गुंडों और अपराधियों का पलायन हो रहा है.
योगी ने कहा, ‘‘अब दोबारा इस क्षेत्र में गुंडागर्दी को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा, चाहे कैराना और कांधला के बीच पीएसी का शिविर ही स्थापित क्यों न करना पड़े.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों समेत सभी वर्गों की बेहतरी के लिए काम कर रही है. कैराना में बीजेपी प्रत्याशी मृगांका का मुकाबला आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन से है जो एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और आरएलडी की संयुक्त उम्मीदवार हैं.
इस गठजोड़ का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे, विकास विरोधी नेता अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ एक मंच पर आ गये हैं.