उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से अपने अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को रोजगार देना उनकी सरकार की प्राथमिकता में शुमार हैं. सरकार जल्द ही चार लाख पदों पर भर्ती करने जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी युवाओं की नौकरी व उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यूपी के कौशाम्बी जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, वह उसकी नौकरी के साथ खिलवाड़ करने में नहीं हिचकेंगे. अपने भाषण के ज़रिए युवाओं को लुभाते हुए सीएम योगी ने साफ़ इशारा किया कि नौकरियों में भेदभाव व गड़बड़ी करने वाले अफसरों को वह फ़ौरन बर्खास्त कर देंगे और उसे नौकरी नहीं करने देंगे.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बातें बुधवार को कौशाम्बी जिले के हेडक्वार्टर मंझनपुर में आयोजित कौशाम्बी महोत्सव में कहीं. इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार की एक साल की उपलब्धियों को गिनाया तो भविष्य की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया.


योगी ने कहा कि सपा बसपा के पंद्रह सालों के राज में यूपी खस्ताहाल हो गया था. गुंडागर्दी और अराजकता चरम पर थी, जिसे उनकी सरकार दूर करने की कोशिश में लगी हुई है. उनकी सरकार किसानों महिलाओं व युवाओं पर ख़ास फोकस कर रही है. इसी के तहत अफसरों को सख्त हिदायत दी गई है. उन्होंने कौशांबी ज़िले के लिए कई घोषणाएं की. कौशाम्बी को बौद्ध सर्किट से जोड़कर वहां पर्यटन के काम कराए जाने के एलान किए.