लखनऊ/सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि गांव में लोगों को अभी सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं है. योगी ने कहा कि गांवों में जागरूकता लाकर ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है.


योगी मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर योगी ने खुले में शौच से मुक्त हुए पांच गांवों के प्रधानों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिया. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को भी सम्मान दिया गया.


आदित्यनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज अभियान और पंचायतों को राष्ट्र के विकास की धुरी बनाने के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं. गांव से पलायन रोकने के लिए गांवों को साधन संपन्न बनाएंगे.


योगी ने कहा, "वास्तव में गांव में जनता को सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी नहीं है. ऐसे में दलाल और भ्रष्टाचार पनपता है. गांव के लोगों में जागरूकता लाकर ही भ्रष्टाचार रोका जा सकता है."


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर नागरिक के विकास का काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने 38 लाख जन-धन के खाते बैंकों में खुलवाए. 80 हजार करोड़ खातों में जमा हुए उसके माध्यम से उज्‍जवला योजना, सौभाग्य योजना, खाद-बीज और अन्य योजना में 38 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं.