भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ की छूट नहीं, हर जगह दिखाई दे रहा है विकास- योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी ने कहा, 'पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की बात हो या फिर विकास के क्षेत्र की बात हो, हर जगह विकास दिख रहा है.'
![भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ की छूट नहीं, हर जगह दिखाई दे रहा है विकास- योगी आदित्यनाथ yogi adityanath speech in pratapgarh uttar pradesh भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ की छूट नहीं, हर जगह दिखाई दे रहा है विकास- योगी आदित्यनाथ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/05093319/yogi-adityanath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतापगढ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि आज भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की छूट नहीं दी जा रही है. योगी ने यहां एक जनसभा में कहा, 'पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की बात हो या फिर विकास के क्षेत्र की बात हो, हर जगह विकास दिख रहा है.'
उन्होंने कहा, 'आज भारत की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ की छूट नहीं दी जा रही है.'
योगी ने कहा कि 26 मई 2014 को जब नरेन्द्र मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, उस वक्त उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार किसी व्यक्ति, किसी मजहब या किसी धर्म के लिए नहीं होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्ग.. गरीब, किसान, महिला, युवा और हर तबके लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि अगर मोदी से पहले की सरकारों को गरीबों की चिन्ता होती तो मोदी के आने के बाद गरीबों का बैंक खाता खुलवाने का काम नहीं होता.
योगी बोले, 'राजीव गांधी कहते थे कि अगर हम सौ रूपये भेजते हैं तो गरीबों तक दस रूपये पहुंचते थे. सत्ता के दलाल गरीबों का हक खा जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. जो भी पैसा सरकार द्वारा दिया गया है, वो गरीबों के खातों में सीधे पहुंचता है.'
उन्होंने कहा कि हमने प्रतापगढ़ के आंवले को दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है. 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के माध्यम से इसकी ब्रांडिंग भी की जाएगी. योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने लगातार सुरक्षा पर काम किया है. हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया और भू माफिया के लिए कानून बनाया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)