खुशखबरी: गोरखपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई नई उड़ान सेवा
योगी ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत प्रदेश के 12 एयरपोर्ट विकसित किये जा रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने गोरखपुर से दिल्ली के लिए नई उड़ान सेवा का शुभारंभ भी किया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के दूसरे चरण और एयरपोर्ट प्राधिकरण के सीएसआर शेड्यूल के तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित 108 बिस्तर के रैन बसेरे का उद्घाटन किया.
दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली की इंडिगो की नई उड़ान का किया शुभारम्भ
योगी ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत प्रदेश के 12 एयरपोर्ट विकसित किये जा रहे हैं. इसके अलावा कुशीनगर और दिल्ली के पास जेवर में नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थापित किये जाएंगे. जल्द ही गोरखपुर से कोलकाता, मुम्बई, बेंगलुरू, काठमाण्डू के लिए भी हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली की इण्डिगो की नई उड़ान का शुभारम्भ भी किया.
इस अवसर पर केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जिस तरह रेलवे और बस स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं, उसी प्रकार एयरपोर्ट पर भी पहुंचें. कार्यक्रम में केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयन्त सिन्हा, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ भी मौजूद थे .
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कृष्ण के रंग में रंगा मथुरा-वृन्दावन, लगा हुआ है श्रद्धालुओं का तांता
इसके पहले बनारस को बड़ी सौगात दे चुके हैं योगी
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में क्रूज का उदघाटन किया था. मुख्यमंत्री योगी ने खिड़किया घाट पर मंत्रोच्चार के बीच अलकनंदा क्रूज का रिबन काटकर शुभारंभ किया था. मुख्यमंत्री ने इस क्रूज में बैठकर खिड़किया घाट से भैंसासुर घाट तक का सफर भी किया. जिसके बाद इस क्रूज को आम जनता के लिये खोल दिया गया है. सोमवार से सैलानी अब इस पर सफर कर गंगा आरती का आनंद उठा सकेंगे.