गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बरही सोनबरसा स्थित प्रताप नारायण इंटर कालेज में बाबू प्रताप नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्‍होंने सभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि जाति के आधार पर लोगों को बांटने वालों के परिवार में क्‍या हो रहा है ये सभी जानते हैं.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जाति और भाषा के आधार पर जो लोग एक-दूसरे को बांटना चाह रहे हैं, उनके परिवार में क्या होता है. ये सभी को पता है. ऐसे लोग अपने लिए संपत्तियां जुटाते हैं. ये अपनी जाति का भला तक नहीं कर पाते, समाज तो दूर की बात है.


सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिसने भी हमारे प्रति कुछ काम किया है हमें उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना है. विकास के पैमाने पर हम लोग आगे बढ़े हैं. आज़ादी के पहले हम लोग कैसे रहे होंगे. विद्यालय नहीं थे. आने-जाने के साधन नहीं थे. उस समय भी स्व. प्रताप नारायण जी ने विद्यालय खोला था. जो वास्तव में बहुत पुण्य का काम हैं.


उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर भारत की पहचान किस रूप में थी. हमारे पास सब कुछ था. भारत के पास सबसे ज्यादा वैभव था. सबसे पहला विश्वविद्यालय था. उस समय की युवा पीढ़ी को सबसे अच्छी शिक्षा और दीक्षा दी जाती थी. उस समय के विश्वविद्यालय को कौन नहीं जानता था. किसी को ज्ञानवान बना देना सबसे पुण्य का काम हैं. ये गीता में लिखा है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पुस्तक लिखी थी. मैं चाहूंगा कि हर विद्यालय उस पुस्तक को अपने लाइब्रेरी में रखे. उस पुस्तक की उपयोगिता सभी छात्र-छात्राओं को पता होनी चाहिए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हजारों वर्ष की परंपरा योग की परंपरा थी. लेकिन, उसको लोगों ने भुला दिया. कई प्रधानमंत्री आए, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने योग की परंपरा को आगे बढ़ाया. योग दिवस का भी शुरुआत की.


उन्होंने कहा कि जब इस देश को स्वतंत्रता मिलनी थी, तो ब्रिटिशों ने भारत का विभाजन कर दिया. सरदार बल्लभ भाई पटेल ने सभी को एक सूत्र में बांधने का काम किया. अब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उनकी मूर्ति का अनावरण किया है. योगी ने कहा कि हम सबका सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र धर्म है. भारत की खुशहाली में ही हम सबकी खुशहाली है.


सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंगल कौड़िया के काजीपुर गांव पहुंचे और यहां पर आईटीआई का शिलान्यास किया. गुरुवार को सुबह 10 बजे वे जिला चिकित्‍सालय में डायलिसिस केन्‍द्र का उद्घाटन करने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्‍थान करेंगे.