लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉब लिंचिंग, एनकाउंटर और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर खुल कर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि सरकार किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं देगी और किसी तरह की हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता.

योगी ने कहा कि मॉब लिंचिग की घटनाएं यूपी में इसलिए नहीं होतीं क्योंकि अवैध स्लॉटर हाऊस हम बंद कर चुके हैं. अवैध स्लॉटर हाऊस ही मॉब लिंचिंग के लिए जिम्मेदार होते हैं. दादरी और हापुड़ के सवाल फर उन्होंने कहा कि दादरी में मॉब लिंचिंग नहीं हुई और हापुड़ की जो घटना सामने आ रही है उसकी जांच की जा रही है लेकिन मॉब लिंचिंग वह भी नहीं है.

प्रदेश में नहीं है सरकारी नौकरियों की कमी, योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं: सीएम योगी

सपा-बसपा की सरकारों के दौरान पिछड़ गया था प्रदेश, बड़ी मुश्किल से हमने उबारा है: योगी

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों से केस वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को केस वापस लेने का कोई अधिकार नहीं है. हमारी सरकार समाजवादी पार्टी सरकार की तरह आतंकियों के मुकदमों को वापस नहीं ले रही है. न्यायालय ही तय करता है कि कौन मुकदमे वापस लेने हैं और कौन से नहीं लेने हैं.

जातीय हिंसा के मामलों पर उन्होंने कहा कि अप्रैल में पश्चिमी यूपी के तीन जिलों में हिंसा का प्रयास किया गया था, कुछ लोग सड़कों पर हिंसा कर रहे थे, ये हिंसा भारत विरोधी तत्वों द्वारा प्रायोजित थी.

गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं, राहुल गांधी को कोई नेता नहीं मानता: योगी आदित्यनाथ

यूपी का किसान ना तो आंदोलन कर रहा है और ना ही आत्महत्या: योगी आदित्यनाथ

एनकाऊंटर के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज था, लोगों में डर था. आगरा और चित्रकूट में पुलिसवालों की हत्या हुई थी, हर जगह पुलिस पर हमले हो रहे थे. मैंने मीटिंग बुलाई और तय किया कि अनावश्यक रूप से किसी को छेड़ो मत, सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग ने नियमों का पालन करते हुए जितना सख्ती की जा सकती है वो होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि एनकाऊंटर के नाम पर जिन पुलिसकर्मियों ने इसका दुरुपयोग किया उन्हें बर्खास्त किया गया. देवरिया कांड पर उन्होंने कहा कि ये कानून व्यवस्था का मामला नहीं है बल्कि सामाजिक नैतिकता का मामला है. समाज को भी चैतन्य होना होगा. इस मामले में हम जितनी सख्त कार्रवाई कर सकते हैं करेंगे.

राम मंदिर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इंसान को आशावादी रहना चाहिए. प्रभु राम ही तय करेंगे कि मंदिर कब बनेगा. नियति ने जो तय किया है वो होकर रहेगा. पिछली सरकारें अयोध्या जाने में डरती थीं.

अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, फीस बढ़ोतरी पर सख्त हुई यूपी सरकार

SC-OBC पर बीजेपी की नजर, हर गांव में बनाए जाएंगे ब्रांड एबेंसडर

कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े करने वालों को हुआ है दृष्टिदोष : योगी आदित्यनाथ 

सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा- यूपी की कानून व्यवस्था पिछले 15 साल में सबसे अच्छी

जब मैं सीएम बना तब 30 लाख राशन कार्ड फर्जी थे, हमने हटाए तो विरोध हुआ: योगी