आगरा: उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के चलते आई भारी तबाही और जान-माल की क्षति का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच चुके हैं. वह कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त थे. राज्य में तूफान से 75 लोगों की मौत और योगी के चुनाव प्रचार में व्यस्त होने को लेकर विपक्षी दलों ने निशाना साधा था.


तूफान प्रभावित इलाकों में खाना बांटने के आदेश


आगरा के कई इलाक़ों में पानी-बिजली का संकट अब भी बना हुआ है. मृतक के घरवालों को चार-चार लाख रूपये मुआवज़े में दिए जा चुके हैं. योगी सरकार ने प्रभावित इलाक़ों में खाने का सामान बांटने का भी आदेश दिया है. सीएम योगी कल कानपुर में अफ़सरों के साथ मीटिंग भी करेंगे. वहां वे उन इलाक़ों में भी जा सकते हैं जहां तूफ़ान ने तबाही मचाई है.


कुदरत का कहर: तेज आंधी-बिजली गिरने से अब तक 124 की मौत, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी


विपक्ष ने साधा योगी पर निशाना


बता दें कि योगी आदित्यनाथ के कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम की आलोचना की थी.


कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने भी ट्वीट कर कहा था, “मुझे उम्मीद है योगी जल्द यूपी जाकर वहां का काम काज देखेंगे. योगी आदित्यनाथ की आज कर्नाटक में दो चुनावी रैलियां थीं. गुलबर्गा और बेदार में उन्हें बीजेपी के लिए प्रचार करना था.


योगी के आज के कार्यक्रम
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी आज आगरा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे. फिर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे. आगरा के बाद मुख्यमंत्री शनिवार को ही जनपद कानपुर नगर भी जाएंगे और वहां प्राकृतिक आपदा से प्रभावित कानपुर व आसपास जिलों में चल रहे राहत कार्यों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे.


कर्नाटक चुनाव प्रचार में जुटे योगी पर अखिलेश का तंज- वहीं अपना मठ बना लें



तूफान ने पशु-पक्षियों पर भी बरसाया कहर, सैकडों की तादाद में हुई मौत


महिला के सिर में जा घुसी आंधी में उड़ती हुई टीन, दर्दनाक मौत