लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के मेंहदीपुर गांव जाने वाले हैं. लेकिन खास बात ये है कि उनके दौरे को लेकर इस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं कि 48 घंटे में पूरे गांव का चेहरा ही बदल गया. प्रशासन ने इस बात का खास ध्यान रखा है कि योगी को इस गांव में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए.


जहां पर योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरेगा उसके लिए एक नहीं दो हैलीपैड बनाए जा रहे हैं. हैलीपैड से गांव को जाने वाली सड़क का निर्माण हो रहा है. जिस कॉलेज में मुख्यमंत्री रात में विश्राम करेंगे उसमे अटैच टॉयलेट और बाथरूम बनाए जा रहे हैं. जिस मेहंदीपुर गांव में मुख्यमंत्री दलित परिवार में खाना खाएंगे, उस गांव के घर घर शौचालय बनाए जा रहे हैं. गांव में हर घर के बाहर बिजली का मीटर और कनेक्शन लगाया जा रहा है. सरकारी प्राइमरी स्कूल की रंगाई पुताई हो रही है. थानों को रंगा गया है.



गांव वालों का कहना है की इस से पहले सरकार के लोग गांव की सुध भी नहीं लेते थे. उन्होंने बताया कि गांव में शौचालय न होने के कारण महिलाओं और पुरुषों को खुले में शौच करने जंगल जाना पड़ रहा था. लेकिन अब मुख्यमंत्री के आने की खबर के बाद से पिछले दो दिन से गांव में खूब विकास कार्य हो रहे हैं.


गांव की प्रधान प्रयंका देवी के घर का छप्पर भी टूटा हुआ है. इसी टूटे हुए छप्पर के नीचे बैठ कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 लोगों के साथ रात का भोजन ग्रहण करेंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के खाने के लिए प्रयंका देवी और उनके परिवार की महिलाएं अरहर की दाल, परमल की सब्जी, खीरा, मूली, गाजर और चकुंदर की सलाद बनाएगी. प्रियंका देवी के घर में गाय और एक भैंस है.



मुख्यमंत्री खाना खाने के बाद सैद नगली में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जायेगे जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे. इस बात को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल भी खुश हैं. स्कूल की रंगाई-पुताई भी की जा रही है. क्षेत्र के विधायक और मंत्री योगी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. सीएम यहां पर 26 तारीख को पहुंचेगें और 27 को लखनउ के लिए रवाना भी हो जाएंगें.