नई दिल्ली: यूपी में योगी राज आने के बाद बदमाशों, गुंडों, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू हो गयी है, पूरे प्रदेश में धरपकड़ तेज़ हो गयी है, छापेमारी चल रही है, अपराधी और अवैध कारोबारी या तो फरार हो गए हैं या फिर धंधा ही बदल दिया है.



योगी सरकार की अपराध के खिलाफ शुरू हुए दंगल की ताजा तस्वीरें शाहजहांपुर की हैं, जहां लंबी-लंबी जुल्फों वाला ये मनचला एंटी रोमियो स्कॉड के हत्थे चढ़ गया...फिर क्या हुआ वो आप तस्वीरों में देख सकते हैं. पहले तो मनचले ने छोड़ देने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी तो मनचला चुपचाप बैठ रहा.


वैसे, तो पुलिस का ये रवैया कानूनन सही नहीं है लेकिन एक बात तो तय है कि इससे मनचलों में खौफ जरूर पैदा हो जाएगा, किसी भी लड़की को बुरी नजर से देखने से पहले उनके जेहन में ये तस्वीर जरूर आ जाएगी.


सड़क पर मनचलों की शामत आई है तो अवैध शराब व्यापारियों की पुलिस का गाज गिरनी शुरू हो गई है. कानपुर के बिठूर इलाके में भी पुलिस ने अवैध देसी शराब की फैक्ट्री पर धावा बोल दिया. पुलिस को खबर थी कि इस बंद पड़ी मसाला फैक्ट्री में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. छापा मारा तो पुलिस के भी होश उड़ गए. मसाला कारोबार के आड़ में फैक्ट्री के अंदर नकली देसी शराब का अंबार मिला. मालिक को पुलिस भनक लग गई थी, वो फरार हो गया लेकिन फैक्ट्री में काम करने वाले 5 लोग मौकाए वारदात से धरे गए.



पूरे प्रदेश में योगी सरकार ने अपराध के खिलाफ हल्ला बोल रखा है, हर तरह के अवैध कारोबार योगी सरकार की रडार पर हैं. इसी सख्ती का एक नजारा मेरठ में भी देखने को मिला. मेरठ के भूंसामंडी मोहल्ले में बिजली चोरी रोकने के लिए अधिकारियों ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया.


- बिजली विभाग की 6 टीमों ने छापा मारा
- 20-25 कनेक्शन चिन्हीत किए गए
- घर और दुकानों की चेकिंग की गई


कटिया लगाए लोगों को कनेक्शन काट दिया गया और मीटर में गड़बड़ी मिली तो उसे भी उखाड़ लिया गया. कुछ ऐसी ही लगातार चल रहा है योगी सरकार का अपराध के खिलाफ दंगल. योगी के इसी एक्शन का असर है कि कल तक जो बाहुबली अकड़ कर चला करते थे वो आज अपनी जान पर खतरा बता रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. योगी ने साफ कर दिया है कि उन्हें कार्रवाई 2-3 दिन घंटे के अंदर चाहिए, ऐसा नहीं हुआ तो अफसर अपनी तैयारी कर लें.



योगी के इस फरमान के बाद पुलिस महकमा कुछ ज्यादा ही चौकन्ना है, पुलिस भी अपने काम को बताने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है. बाइक चोरी गैंग का पकड़ा जाना हो या फिर किसी मनचले का हत्थे चढ़ना, सारी खबर पुलिस खुद दे रही है. सीएम योगी की नजर में नंबर जो बढ़ाना है. कुल मिलाकर योगी का डंडा चल रहा है तो प्रशासन हरकत में है.