यूपी: योगी कैबिनेट की पहली बैठक में बूचड़खानों पर हुआ ये बड़ा फैसला!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई हैं. योगी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में अवैध बूचड़खानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. योगी सरकार के मुताबिक अब यूपी में अवैध बूचड़खाने नहीं चलेंगे. अभी तक 26 अवैध बूचड़खाने बंद किए गए हैं. इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में किसानों की कर्ज माफी, गेहूं खरीद और एंटी रोमियो दल को लेकर भी कई फैसले लिए गए है.
चुनाव में यांत्रिक कत्लखाने बंद करने का किया था वादा
योगी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में नौ बड़े फैसले लिए गए. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के मुताबिक योगी सरकार बनने के बाद यूपी में 26 अवैध बूचड़खाने बंद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में अवैध बूचड़खाने नहीं चलेंगे.
NGT और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन
कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बूचड़खानों को लेकर योगी सरकार का नजरिया साफ करते हुए कहा कि बूचड़खानों को NGT और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में यांत्रिक कत्लखाने बंद करने का वादा किया था.
लोगों की सेहत से खिलवाड़ की इजाजत नहीं
आपको बता दें कि इससे पहले आरएसएस समर्थित अखबार पांचजन्य को दिए इंटरव्यू में योगी ने स्पष्ट किया है कि जिस बूचड़खाने के पास लाइसेंस है उसे कोई छेड़ेगा नहीं. जो अवैध है उसे लोगों की सेहत से खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जा सकती है. तो वहीं यूपी में योगी सरकार बनने के बाद अघोषित तौर पर हुए मीटबंदी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कोई शाकाहारी बनता है कि वो स्वास्थ्य के लिए अच्छा करता है. जहां तक प्रतिबंध की बात ये है तो वो प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं. इसका अधिकार नहीं है उनके पास.