नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों कर्नाटक का लंबा दौरा किया. ये दौरा काफी विवादों में रहा. अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने उनके इस दौरे पर काफी निशाना साधा. अखिलेश बार-बार कहते रहे कि योगी को यूपी से ज्यादा कर्नाटक में बीजेपी के प्रचार की चिंता है. आज कर्नाटक चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने जिन सीटों और इलाकों में प्रचार किया था उनमें से अधिकतर जगहों पर बीजेपी को जीत मिली है.
करीब 35 सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था इन सभी सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा.
सिद्धारमैया लगातार योगी को बाहर से इम्पोर्ट किया हुआ नेता बता रहे थे लेकिन योगी का हिन्दुत्व कार्ड चल गया. कर्नाटक बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में योगी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया था. उम्मीदवार योगी को अपने इलाके में प्रचार के लिए बुलाना चाहते थे.
यूपी की हर खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
दरअसल योगी की छवि कट्टर हिन्दू नेता के तौर पर है. वे कई मठों में भी गए और गुरुओं से भी मुलाकात की. उन्होंने प्रचार की जो रणनीति बनाई, कांग्रेस को वह काफी भारी पड़ी. उन्होंने पहले परिवर्तन यात्रा की और फिर दो बार और कर्नाटक गए.
उन्होंने ताबड़तोड़ रैलियां की. उन्होंने एक दिन में तीन से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया. कर्नाटक के तटीय इलाकों में योगी के दौरे को अहम बताया जा रहा है. तटीय क्षेत्र में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मुद्दे को भी उठाया.
सिरिसी, सागर, चिकमंगलूर, मुदेबिहाल, मुधौल, भटकल, बयंदूर, सुलिया, बीजापुर और बंटवाल सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी का प्रचार किया था. ये सभी सीटें बीजेपी जीत गई है. खास बात ये है कि योगी ने हिन्दी में ही चुनावी सभाओं को संबोधित किया था.
आपको बता दें कि 224 सीटों में से 105 सीटों पर बीजेपी जीत चुकी है. हालांकि वह फिर भी सरकार बनाने के आंकडे से दूर है. सरकार बनाने के लिए 112 सीटों की जरूरत होगी. इस बीच कांग्रेस (78) और जेडीएस+ (38) मिल कर सरकार बनाने की कवायद में लग चुकी हैं.