लखनऊ: योगी सरकार ने सुरक्षा समिति की बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की सुरक्षा ज़ेड श्रेणी से घटाकर वाई कर दी गई है तो वहीं कई विधायकों समेत सौ नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है.
हटाई गई कई विधायकों की सुरक्षा
योगी सरकार ने सुरक्षा समिति की बैठक के बाद कई विधायकों के साथ-साथ दर्जनों नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली. तो वहीं राज्यसभा सांसद विनय कटियार की सुरक्षा बढ़ा दी है. बीजेपी के कद्दावर नेता विनय कटियार को जेड कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई है.
जेड श्रेणी की जगह वाई श्रेणी की सुरक्षा
सुरक्षा समिति की बैठक के बाद योगी सरकार ने पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आज़म खान की सुरक्षा में कटौती कर दी है. फैसले के मुताबिक एसपी विधायक आज़म खान को जेड श्रेणी की जगह अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.
मुलायम, मायावती और अखिलेश को जेड प्लस सुरक्षा
इसके साथ ही योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आशू मलिक, राकेश यादव और अतुल प्रधान समेत 100 नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है. तो वहीं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव को जेड प्लस सुरक्षा दी है.