इलाहाबाद: लखनऊ में चिप के जरिए तेल चोरी का सनसनीखेज खुलासा होने के बाद इलाहाबाद में करीब दर्जन भर जगहों पर चेकिंग की गई. हालांकि यहां जिन पेट्रोल पंप पर छापेमारी की गई, उनमें से किसी पर भी चिप या कोई डिवाइस नहीं पाई गई, लेकिन दो जगहों पर कम तेल दिए जाने का मामला जरूर सामने आया है.


5 लीटर में करीब 40 एमएल तेल कम


इन दो पम्पों पर पांच लीटर में 40 एमएल के करीब तेल कम पाया गया. तेल कम मिलने पर इन दोनों पम्पों पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया और साथ ही खराबी दूर न होने तक इन्हे बंद रखने का आदेश जारी किया गया.


पेट्रोल पम्प पर कम तेल दिए जाने का मामला


इलाहाबाद में गुरुवार को जिन पेट्रोल पम्पों की चेकिंग की गई, उनमें से किसी में भी कोई बड़ी कमी नहीं पाई गई. छापेमारी की कार्रवाई कई विभागों और तेल कंपनियों ने साझा तौर पर की. इलाहाबाद में इससे पहले भी एक पेट्रोल पम्प पर कम तेल दिए जाने का मामला सामने आया था.


लखनऊ में हुआ था चिप से तेल चोरी किये जाने का खुलासा


गौरतलब है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में चिप से तेल चोरी किये जाने का खुलासा होने के बाद सूबे के चीफ सेक्रेट्री ने सभी जिलों में छापेमारी कर चेकिंग अभियान चलाए जाने का फरमान जारी किया था. इसी के तहत इलाहाबाद में आज चार टीमों ने अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की.


एडिशनल डिवाइस को लेकर रहा सबसे ज़्यादा फोकस


छापेमारी के दौरान सबसे ज़्यादा फोकस एडिशनल डिवाइस को लेकर रहा. हालांकि यहां इस तरह की चोरी कहीं भी सामने नही आई है. अफसरों का कहना है कि लखनऊ की घटना के मद्देनजर छापेमारी की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.