लखनऊ: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने लखनऊ में दो सिपाहियों द्वारा एक कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या किए जाने की निंदा की है. साथ ही इसके लिए योगी सरकार को जिम्मेदार करार देते हुए कहा कि इस सरकार ने कानून व्यवस्था को पुलिस की बंदूक की नोक पर रख दिया है.
पार्टी के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहा कि योगी सरकार ने खुलेआम एन्काउंटर करने के लिए पुलिस को अधिकार दे दिया, जिस कारण यूपी पुलिस का मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है. पूरे प्रदेश में फर्जी एन्काउंटर हो रहे हैं और अब तो हाल ये है कि पुलिस किसी को भी सीधे गोली मार दे रही है.
उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले अलीगढ़ में भी फर्जी एन्काउंटर में दो लोगों को मार दिया गया. योगी सरकार को इस हत्या की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.माकपा ने जनता से अपील की है कि योगी सरकार के राज में चौपट हुई कानून व्यवस्था और पुलिस की निरंकुशता के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाना चाहिए.
बता दें कि इस मामले में दो पुलिसवालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और एसआईटी जांच कर रही है. अब लखनऊ के लोगों ने अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगा लिए हैं जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
लोगों ने जो पोस्टर गाड़ी पर लगाए हैं उन पर लिखा है- पुलिस अंकल, आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जाएंगे, प्लीज गोली मत मारना.
लखनऊ के बच्चे इस तरह के पोस्टरों को अपने परिवार की गाड़ियों पर लगा रहे हैं. लखनऊ भर में इस घटना के बाद खौफ और दहशत का माहौल है. पुलिस के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है. साथ ही लखनऊ की छवि को लेकर भी लोग चिंतित हैं.