कुशीनगर: जहां एक ओर बीजेपी वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कर रही है, सीएम योगी खुद सादगी से रहते हैं वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री की अपने अर्दली से सैंडिल साफ कराने की तस्वीरें सामने आई हैं. मामला कुशीनगर जिले का है जहां मंत्री जी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे और वहां उनकी सैंडिल पर धूल लग गई थी जिसे उन्होंने अपने अर्दली से साफ कराया. हालांकि बाद में कैबिनेट मिनिस्टर ने इससे साफ इंकार कर दिया.
कुशीनगर के प्रभारी मंत्री और यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह बुद्ध पीजी कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. जब वो गाड़ी से उतरे तो सैंडिल उनके पैर से निकल गई. सैंडिल पर तो धूल लगी ही, उनके पैर पर भी धूल लग गई.
उन्होंने अर्दली को इशारा किया तो अर्दली ने तुरंत ही पैर और सैंडिल से धूल साफ की. इसके बाद वो कार्यक्रम के लिए आगे बढ़े. इस दौरान वहां किसी ने उनकी तस्वीर खींच ली जो अब जिले भर में वायरल भी हो रही है.
पत्रकारों ने जब उनसे इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. वो अनजान बन गए. कार्यक्रम के आयोजक ने बात संभालते हुए कहा कि मंत्री जी ने खुद ही सैंडिल साफ की थी. किसी अर्दली से नहीं कराई थी. मंत्री जी ने भी इस पर सहमति जताई. हालांकि तस्वीर आपके सामने है.