लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी के एक दिवसीय दौरे पर कल जा रहे हैं. वह पेयजल और गेहूं खरीद की व्यवस्था सहित राज्य सरकार के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.


सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री जल संचयन के लिए बने तालाबों का भी निरीक्षण कर सकते हैं. योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बुंदेलखंड यात्रा पर जा रहे हैं इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण है.


बुंदेलखंड का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 70 हजार वर्ग किलोमीटर है और इसमें उत्तर प्रदेश के सात जिले तथा मध्य प्रदेश के छह जिले हैं. उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट शामिल हैं. मध्य प्रदेश में टीकमगढ, छतरपुर, पन्ना, सागर और दमोह शामिल हैं.


भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में कहा है कि वह बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन करेगी ताकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके. संकल्प पत्र में तालाब विकास प्राधिकरण बनाने की भी बात है.


दो अप्रैल को बडा फैसला करते हुए योगी सरकार ने 47 करोड़ रूपये का पैकेज मंजूर किया था ताकि बुंदेलखंड में पेयजल की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि जरूरत पडी तो और धन देंगे लेकिन जनता और मवेशियों को पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.


योगी ने कहा कि बुंदेलखंड की 15 साल अनदेखी की गयी है. उन्हें यहां की जनता की कठिनाइयों का पता है. राज्य सरकार इस क्षेत्र का सुनियोजित विकास करेगी.