मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी ही राम मंदिर के बनने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है. कांग्रेस अध्यक्ष की देशभर के धर्मस्थलों की यात्राओं पर सवाल उठाते हुए कहा, ''एक तरफ तो वे (कांग्रेस अध्यक्ष) वोट बटोरने के लिए मंदिरों में दर्शन करते हुए घूम रहे हैं जबकि दूसरी तरफ उनके ही लोग अयोध्या में राम मंदिर, भारत व श्रीलंका के मध्य श्रीराम द्वारा स्थापित (पुराणों में वर्णित) रामसेतु के पुनर्निर्माण के प्रयास में अड़चन डाल रहे हैं और गौहत्या में संलग्न हैं.''


सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या संबंधी सुनवाई मामले में हो रही देरी पर आरएसएस और उसके आनुषांगिक संगठनों की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी नेता ने कहा, ''वे सब भी बीजेपी के विचारों का ही समर्थन कर रहे हैं कि इस मसले का हल संविधान के दायरे में ही निकाला जाएगा जो पार्टी अपने घोषणा पत्र में पहले ही उजागर कर चुकी है.''


राम-कृष्ण की नगरी अयोध्या और मथुरा के लिए योगी सरकार जल्द ले सकती है ये बड़ा फैसला


शर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बावरी मस्जिद विवाद में दिए गए निर्णयों का हवाला देते हुए कहा, ''यह तो कोर्ट भी स्पष्ट कर चुका है कि वहां (अयोध्या में विवादित स्थल पर) राम मंदिर ही था. जिसकी पुष्टि कोर्ट द्वारा कराए गए भूगर्भीय सर्वेक्षण से भी हो चुकी है.''


यह भी देखें