बांदा: दुबई से लौटे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक लॉकडाउन से एक महीने पहले ही दुबई से लौटा था. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया.
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र की स्वराज कॉलोनी का है. पुलिस के मुताबिक फांसी लगाने वाला युवक लॉकडाउन से पहले दुबई से लौटा था. वहीं, इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ने बुधवार को बताया, ''शहर कोतवाली की स्वराज कॉलोनी गली नम्बर 5 में मंगलवार दोपहर मनोज गुप्ता (26) मकान के बरामदे में पंखे के हुक में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य मकान की ऊपरी मंजिल में थे.''
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 'मनोज राजस्थान के कोटा में मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद दुबई चला गया था और वहां होटल मैनेजमेंट का काम देख रहा था. वह लॉकडाउन के दौरान एक माह पूर्व अपने घर लौटा था. एसएचओ ने बताया कि 'परिवार के सदस्य आत्महत्या करने की खास वजह नहीं बता पाए. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.'