रामपुर। मिलक के एमी गांव में घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब गांव निवासी राजेश गंगवार का 22 वर्षीय पुत्र ज्ञानी गंगवार घर की बैठक में सो रहा था. परिजनों के अनुसार मंगलवार रात डेढ़ बजे उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी. परिवार के लोग बैठक में पहुंचे तो चारपाई पर ज्ञानी खून से लथपथ पड़ा हुआ था.


परिजन तुरंत ज्ञानी को सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ज्ञानी बिलासपुर मार्ग स्थित एक डिग्री कॉलेज से आईटीआई कर रहा था. हत्यारे वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज जल्द ही खुलासे का दावा किया है.



मृतक की मां चंद्रकली की मानें तो ज्ञानेंद्र सो रहा था तभी अचानक करीब डेढ़ बजे किसी ने गोली मार दी. मां का कहना है कि 'किसी बात का पता नहीं चल रहा है. ज्ञानी किसके साथ था, कहां था. मैंने पूछा तो कहा मैं पेप्सी पीकर आया हूं, खेत पर बैठकर पी थी. इसके अलावा कोई बात नहीं बताई कि किसके साथ था.'



इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया थाना मिलक के गांव एमी में एक 22 साल के नौजवान ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानी की हत्या की सूचना गुरुवार सुबह उसके परिजनों ने दी. रात्रि में उनके बेटे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.



मेरठ: बदमाशों ने आरएसएस के जिला प्रचारक को मारी गोली, पुलिस बोली- होगी सख्त कार्रवाई