पिपराइच क्षेत्र के इमलिया उर्फ विजहरा गांव के बाहर पिछले कुछ दिनों से सपेरे रह रहे हैं. सोमवार को एक सपेरे ने कहीं से सांप पकड़ा और उसमें पोटली में रख लिया. उसने उसका जहर नहीं निकाला था. सांप को पोटली में रखकर सपेरा पोटली बंद करके सो गया. रास्ते से गुजर रहा कुरमौल बड़हरा निवासी मनोहर निषाद सांप वाली पोटली लेकर अपने घर चला आया.
मनोहर को इस बात का आभास नहीं था कि सपेरे ने सांप का जहर नहीं निकाला है. घर में उसने सांप की पोटली रख दी और किसी काम में लग गया.
शाम को गांव का 30 साल का सोनू उसके घर किसी काम से गया था. पोटली में सांप देख कर उसे लगा कि इसमें जहर नहीं होगा. वो सांप के साथ खिलवाड़ करने लगा. उसके बाद सांप ने सोनू के हाथ में डस लिया.
घर पहुंचने के बाद सोनू ने सांप काटने की बात परिवार के लोगों को बताई. उन लोगों ने उसे मजाक में ले लिया और उसकी बात को अनसुना कर दिया. मंगलवार की सुबह सोनू की मौत के बाद परिजनों को उसकी बात पर यकीन हुआ. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
यूपी: पिछले 24 घंटों में आंधी, बारिश ने बरपाया कहर- 17 की मौत
दरवेश यादव हत्याकांड मामले में 3 के खिलाफ केस दर्ज, हत्यारे ने खुद को भी मार ली गोली
यूपी: बार काउंसिल की अध्यक्ष की हत्या के बाद पश्चिमी यूपी की अदालतों में कामकाज ठप
यादव परिवार में सुलह की उम्मीदें धूमिल, शिवपाल कर चुके हैं इनकार, अखिलेश भी नहीं हैं तैयार
यूपी: बादलों की आवाजाही से कम हुई तपिश, अगले चौबीस घंटे में हो सकती है बारिश