पटना: पटना के पीएमसीएच में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी चौबे पर एक युवक ने स्याही फेंक दी और वहां से भाग गया. मंगलवार की सुबह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पीएमसीएच पहुंचकर डेंगू से पीड़ित मरीजों की स्थिति का जायदा ले रहे थे. डॉक्टरों से जानकारी लेने के साथ ही वे मरीजों से भी मुलाकात कर रहे थे और दिशा निर्देश दे रहे थे. इसी बाच एक युवक ने मंत्री के उपर स्याही फेंक दी. स्याही उनके कपड़े पर और गाड़ी पर लग गई. इस अश्विनी चौबे ने कहा कि जिन अपराधियों के खिलाफ काम किया वही लोग ऐसा कर रहे है.



पीएमसीएच में बन रहे नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्यों का भी अश्विनी चौबे ने निरीक्षण किया. इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों और निर्माण घर में संलग्न कंपनियों के अधिकारियों को अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. अश्विनी कुमार चौबे दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं.


अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकने वाले लड़के का नाम निशांत है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में निशांत ने कहा कि उसे अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकने का कोई पछतावा नहीं है. ये कोई क्राइम नहीं है. निशांत ने बताया ने बताया, ''मैंने कई बार इस पर अश्विनी चौबे और सुशील मोदी से बात करने की कोशिश की लेकिन मुझे ब्लॉक कर दिया गया.'' निशांत का दावा है कि स्याही फेंकने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वाहवाही मिल रही है.


यह भी देखें