सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप की जनगणना योजना को चुनौती को अपरिपक्व करार दिया
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रंप की योजना की वैधता पर व्यवस्था देना बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि यह अबतक स्पष्ट नहीं है कि वह कितने लोगों को उससे बाहर रखना चाहेंगे और यह भी प्रतिनिधि सभा की सीटों के बंटवारे पर उससे असर पड़ेगा या नहीं.

वाशिंगटन: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को जनसंख्या गणना से बाहर रखने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को दी गयी चुनौती को अपरिपक्व करार देकर खारिज कर दिया. इस आंकड़े का उपयोग प्रतिनिधि सभा में सीटों के आवंटन में किया जाता है.
हालांकि आपको बता दें कि शुक्रवार का अदालती फैसला इस विषय पर अंतिम फैसला नहीं है और यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप अगले महीने पद छोड़ने से पहले जनगणना ब्यूरो से अंतिम आंकड़ा प्राप्त करेंगे या नहीं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रंप की योजना की वैधता पर व्यवस्था देना बहुत जल्दबाजी होगी क्योंकि यह अबतक स्पष्ट नहीं है कि वह कितने लोगों को उससे बाहर रखना चाहेंगे और यह भी प्रतिनिधि सभा की सीटों के बंटवारे पर उससे असर पड़ेगा या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
