नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कल राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4.0 का एलान कर दिया. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसकी बेहद जरूरत थी. फिलहाल देश में कोरोना वायरस संक्रमम के 74 हजार से भी ज्यादा मरीज हैं. वहीं, अबतक 2415 लोगों की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन 4 को लेकर वेबसाईट लोकल सर्किल ने एक सर्वे किया है. जानें इस सर्वे में क्या निकलकर सामने आया.


सवाल नंबर 1-


क्या 17 मई के बाद लॉकडाउन 4.0 होना चाहिए?




  • 45 फीसदी ने कहा- दो हफ्ते तक पूरा लॉकडाउन हो

  • 35 फीसदी ने कहा- थोड़ी ढील, कम स्टाफ के साथ ऑफिस खुले

  • 19 फीसदी ने कहा- सामाजिक दूरी के साथ सारे काम हों

  • 1 फीसदी ने कहा- कुछ कह नहीं सकते


(खतरे वाले 14 जिलों में सर्वे- 7452 लोगों ने वोट किया)


सवाल नंबर 2-


14 जिलों के अलावा जो रेड जोन हैं, उनमें कैसा लॉकडाउन हो?




  • 57 फीसदी ने कहा- थोड़ी ढील, कम स्टाफ के साथ ऑफिस खुले

  • 24 फीसदी ने कहा- सामाजिक दूरी के साथ सारे काम

  • 16 फीसदी ने कहा- 2 हफ्ते तक पूरा लॉकडाउन

  • 3 फीसदी ने कहा- कह नहीं सकते


(6797 लोगों ने वोट किया)


सवाल नंबर 3-


विमान, ट्रेन, बस सेवा शुरू हो जाए तो अगले 3 महीने यात्रा करेंगे?




  • 9 फीसदी ने कहा- यात्रा नहीं करेंगे

  • 72 फीसदी ने कहा- इमरजेंसी नहीं होगी तो यात्रा नहीं

  • 11 फीसदी ने कहा- जरूर यात्रा करेंगे

  • 4 फीसदी ने कहा- शायद यात्रा करेंगे

  • 4 फीसदी ने कहा- कह नहीं सकते


(7007 लोगों ने वोट किया)


लोकल सर्वे के मुताबिक, तीन मई के सर्वे में 74 फीसदी लोगों ने कहा था कि दो और हफ्ते पूरा लॉकडाउन होना चाहिए. वहीं, 12 मई के सर्वे में 45 फीसदी ने कहा कि दो और हफ्ते पूरा लॉकडाउन हो. यानी अब पहले के मुकाबले कम लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन 4 दो हफ्ते का न हो.


इन 14 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण


बता दें कि देश के 14 जिले ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा संक्रमण फैला है. ये जिले मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, पुणे, इंदौर, ठाणे, जयपुर, जोधपुर, सूरत, कोलकाता, आगरा, हैदराबाद और भोपाल हैं.


यह भी पढ़ें-


ताजा आंकड़े: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 122 लोग मरे, एक दिन में सबसे ज्यादा 1931 ठीक हुए


'आत्मनिर्भर भारत' के लिए 20 लाख करोड़ रु. के आर्थिक पैकेज का एलान, बढ़ेगा लॉकडाउन