नई दिल्ली: बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं. दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है. प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी के एक ट्वीट को कोट करते हुए उनपर तंज कसा है. सुशील मोदी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. साथ ही उन्होंने जेडीयू के कुछ नेताओं पर भी निशाना साधा था.


सुशील मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "नीतीश कुमार के साथ ये विडंबना अक्सर होती है कि अपनी उदारतावश वे जिनको फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाते हैं, वे ही उनके लिए मुसीबत बनने लगते हैं."


सुशील मोदी ने आगे लिखा, "नीतीश कुमार ने किसी को अपनी कुर्सी दी, कितनों को राज्यसभा का सदस्य बनवाया, किसी को गैर-राजनीतिक गलियों से उठाकर संगठन में ऊंचा ओहदा दे दिया, लेकिन इनमें से कुछ लोगों ने थैंकलेस होने से गुरेज नहीं किया. राजनीति में भी हमेशा सब जायज नहीं होता."


जाहिर है इस ट्वीट के जरिए उन्होंने राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता पवन वर्मा और प्रंशात किशोर पर तंज कसा था.





वहीं अब प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर सुशील मोदी को जवाब दिया है. उन्होंने सुशील मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वे नीतीश कुमार को विश्वासघाती बताते नजर आ रहे हैं.


वीडियो में सुशील मोदी कहते दिख रहे हैं, "नीतीश कुमार अपने आप को बिहार का पर्याय समझते हैं. कुछ लोग इंदिरा इज इंडिया एंड इंडिया इस इंदिरा की तर्ज पर नीतीश कुमार को समझने लगे हैं, लेकिन नीतीश कुमार बिहार नहीं हैं और बिहार नीतीश नहीं है."





वीडियो में आगे सुशील मोदी कहते दिख रहे हैं, "नीतीश ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया, लालू यादव, जीतनराम मांझी के साथ विश्वासघात किया. यहां तक उन्होंने शिवानंद तिवारी से लेकर जॉर्ज फर्नाडिंस तक को धोखा दिया. नीतीश कुमार के डिएनए में ही विश्वासघात है."

बता दें इससे पहले भी प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार ट्विटर पर आमने-सामने हो चुके हैं. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच जमकर बयानबाजी हो चुकी है.


चुनाव को लेकर सुशील मोदी ने कहा था कि 2020 का चुनाव नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा. इस पर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने सुशील मोदी को परिस्थितिवश उप मुख्यमंत्री बताया था.


ये भी पढ़ें


बिहार: CM नीतीश कुमार ने कहा- जिसे वोट देना है दीजिए पर हम जनता की सेवा करते रहेंगे

दिल्ली चुनाव: बगैर इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी करने पर बीजेपी उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को चुनाव आयोग का नोटिस