कानपुर, प्रभात अवस्थी. अनलॉक 1 की शुरुआत हो गयी है. ऐसे में मिलने वाली छूट आप के लिए घातक न हो जाये इसे लेकर सरकार लगातार जागरूक कर रही है. सरकार दो गज दूरी और सैनिटाइजर का प्रयोग और मास्क लगा कर ही बाहर निकलने की अपील कर रही है. कोरोना महामारी से बचने के लिये लोगों में जागरूकता लाने के लिये लगातार अभियान चला रही है. इस बीच में लोगों को जागरूक करने के लिए टेलरों ने नई शुरुआत की है. लोग ज्यादा से ज्यादा मास्क का प्रयोग करें इसके लिये कपड़े सिल रहे टेलर शर्ट के ही कपड़ों का मास्क तैयार कर लोगों को दे रहे हैं और अपील कर रहे हैं कि कोरोना से बचने के किये मास्क का प्रयोग करें.


कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी है, ऐसे में सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. लोग मास्क लगा कर ही घरों से निकलें, इसके लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. कानपुर में दर्जियों ने एक मुहिम की शुरुआत की है. अब टेलर कपड़े सिलवाने वाले लोगों को उनकी शर्ट के कपड़े का ही मास्क बना कर दे रहे हैं. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.



कपड़े सिलने वाले एक दर्जी रिंकू का कहना है कि लोग एक तरह के मास्क पहन कर बोर हो जाते हैं और ऐसे में वो अलग-अलग तरह के मास्क पहने और उन्हें ये आकर्षक लगे, इसे लेकर हमारी ये कोशिश है. इसके जरिये लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं.


शहर में कोरोना से 11 लोगों की हो चुकी है मौत
आपको बता दें कि कोरोना महामारी ने आगरा, नोएडा के बाद कानपुर को भी प्रभावित किया है. यहां सोमवार देर रात आयी रिपोर्ट में 5 और कोरोना पॉजिटीव केस सामने आये हैं. कल कानपुर के ककवन थाने के इंस्पेक्टर समेत 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इस पूरे थाने को ही सील कर दिया गया है. सभी के सैंपल जांच के लिये भेजे गये हैं. शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 377 तक पहुंच गया है. अबतक जिले में 11 की मौत हो चुकी है.