नई दिल्लीः अगर आप भी लंबे है तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपको नसों में ब्लड क्लोटिंग होने का खतरा बहुत ज्यादा है. करीब दो मिलियन सिब्लिंग्स पर की गई रिसर्च में यह बात सामने आई हैं.
क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च में कहा गया है कि लंबे लोगों के शरीर में खून बहने में दिक्कतें ज्यादा आती हैं. रिसर्च के अनुसार, कम लंबाई वाले लोगों की अपेक्षा ‘वेनस थ्रोम्बोसिस’ ऐसे लोगों को ज्यादा होता है जो हाइट में लंबे हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर बेंगट जोलर ने वेनस थ्रोम्बोसिस पर रिसर्च की है. उन्होंने कहा है कि ग्रेविटी के प्रभाव से बढ़ती लंबाई से वेनस थ्रोम्बोसिस का खतरा बढ़ता है. साथ ही जैसे-जैसे इंसान की हाइट बढ़ती है, वैसे-वैसे थ्रोम्बोसिस शरीर में बढ़ता है. उनके हिसाब से ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लंबे लोगों की नसें भी लंबी होती हैं जिससे नसों में खून का थक्का बनने की और भी ज्यादा जगह मिल जाती हैं.
इतनी हाइड में कम होता है खतरा-
5 फीट 3 इंच से कम लंबाई वाले पुरुषों में वेनस थ्रोम्बोसिस का खतरा 6 फीट 2 इंच या उससे ज्यादा लंबाई वाले पुरुषों की तुलना में 65 फीसदी कम होता है. ग्रेविटीशनल प्रेशर के कारण लंबी नसों में खून का धीरे बहना यह पर फिर कुछ देर के लिए खून का बहना रूक सकता है.
यह रिसर्च 1.6 मिलियन उन पुरुषों पर की गई, जिनका जन्म 1951 से 1992 के बीच हुआ है. वहीं 1 मिलियन उन स्वीडिश महिलाओं पर भी की गई जो कि साल 1982 से लेकर 2012 के बीच में प्रेगनेंट हुई थी.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.