Air India: जानिए एयर इंडिया के अधिग्रहण से टाटा समूह को क्या मिलेगा?
टाटा समूह ने 1800 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एयर इंडिया को अपने नाम कर लिया है. साल 1953 से पहले यह एयरलाइन टाटा समूह के पास ही थी.
टाटा समूह ने लगभग 90 साल पहले स्थापित भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है. साल 1932 में एयर इंडिया की शुरुआत टाटा ग्रुप ने की थी. साल 1953 में भारत सरकार ने एयर कार्पोरेशन एक्ट पास किया जिसके बाद एयर इंडिया सरकार के पास चली गई.
18,000 करोड़ रुपये में खरीदा एयर इंडिया
टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. वहीं इस दौड़ में शामिल दूसरे खिलाड़ी अजय सिंह थे. उन्होंने 15,100 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इस तरह टाटा ने 2900 करोड़ रुपये से अधिक अंतर से एयर इंडिया को अपने नाम कर लिया. टाटा ग्रुप को एयर इंडिया का बकाया 15,300 करोड़ रुपये का भी भुगतान करना पड़ेगा.
भावुक हुए रतन टाटा
एयर इंडिया को खरीदने के बाद टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने एक इमोशनल ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा, 'वेलकम बैक, एयर इंडिया'.
टाटा समूह को उम्मीद है कि घाटे में जा रही एयर इंडिया एक बार फिर बेहतर स्थिति में आ जाएगी. टाटा समूह पहले से ही दो एयलाइनों का संचालन करता है, पहला Vistara है. इस एयर लाइन का संचालन सिंगापुर एयरलाइंस और AirAisa India मिलकर कर करते हैं. टाटा समूह के पास दूसरी एयरलाइन इंडिगो की है. तीनों एयरलाइनों की वर्तमान में संयुक्त बाजार हिस्सेदारी 26.9 प्रतिशत है. टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के खरीदे जाने के बाद इसके कर्मचारी खुश हैं क्योंकि यह डील लंबे समय से चली आ रही थी.
एयर इंडिया एयरलाइन की अधिग्रहण से टाटा को क्या हासिल होगा
- एयर इंडिया, टाटा समूह को दुनियाभर में सौ से ज्यादा विमानों, हजारों प्रशिक्षित पायलट, आकर्षक लैंडिंग और पार्किंग स्लॉट देगी.
- यह एयरलाइन टाटा को घरेलू हवाई अड्डों पर 4,400 और 1,800 अंतरराष्ट्रीय लैंडिंग और पार्किंग स्लॉट देगी.
- टाटा समूह को विदेशों में हवाई अड्डों पर भी 900 स्लॉट मिलेंगे, जिसमें सबसे अधिक आकर्षक लंदन के हीथ्रो में है.
- टाटा कम लागत वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी और AISATS की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहित करेगी, जो भारतीय हवाई अड्डों पर कार्गों और ग्राउंड हैंडलिंग सेवा प्रदान करती है.
- नागर विमान मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल के अनुसार एयर इंडिया में 12,085 कर्मचारी है. जिसमें 8,084 स्थायी कर्मचारी और 4,001 कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस में 1434 कर्मचारी हैं.
यह भी पढ़ें
एयर इंडिया की कमान मिलते ही रतन टाटा ने शेयर की पुरानी तस्वीर, लिखा- वेलकम बैक Air India