पटना: कोरोना महामारी को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहारियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें जन्मजात हिम्मती बताया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लोगों को जागरुक रहने की अपील भी की है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते कई बिहारी पलायन कर रहे हैं.


ट्विटर पर तेजस्वी यादव ने तीन तस्वीरें जारी की हैं और इसके साथ ही ट्वीट किया है, “ हिम्मत बिहार के लोगों में जन्मजात होती है. बिहारी हमेशा विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हैं. महामारी के दौरान हमें बस जागरुक, सतर्क और सावधान रहना है.”





पहली तस्वीर में हिम्मत बनाए रखने की अपील की


ट्विटर पर आरजेडी के चिह्न लालटेन के साथ जारी की गयी तस्वीर के साथ लिखा है कि हिम्मत बिहार के लोगों में जन्मजात होती है. बस जागरुक और सतर्क रहना है. इसके साथ ही बैकग्राउंड में ट्रेन में बैठे कुछ लोग हैं जिन्होंने मास्क लगाया हुआ है.


नेक बने फेक नहीं


दूसरी तस्वीर के बैकग्राउंड में कुछ लोग मास्क बांध कर अपने अपने फोन में मैसेज करते हुए दिख रहे हैं. तेजस्वी ने लिखा है कि कोरोना से इस लड़ाई में नेक बने,फेक नहीं. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर इन दिनों अलग-अलग भ्रांतियां भी लोग फैलाने से बाज नहीं आ रहें हैं. इसी को ध्यान में रख कर तेजस्वी ने लोगों को गलत मैसेज से आगाह करते हुए आगे लिखा है कि ‘गलत मैसेज किसी को फॉर्वर्ड ना करें’


प्रशासन से कहने और अनुशासन से रहने की अपील


तेजस्वी यादव लगातार ट्विटर और अन्य माध्यम से ये कह रहे हैं कि कोरोना जैसी इस खतरनाक महामारी से निपटने के लिए वह राज्य सरकार के साथ हैं. तीसरी तस्वीर में तेजस्वी ने लोगों से अपील की है कि कोई भी मुसीबत हो प्रशासन से कहेंगे और अनुशासन से लड़ेंगे.


“कोरोना के जंग में हमसब सिपाही हैं और चौखट हमारी सरहद है”


बिहार वासियों के नाम खत लिख तेजस्वी अपील कर चुके हैं कि इस लड़ाई को निडर और सजग होकर लड़ना है. गौरतलब है कि कोरोना से लड़ने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है ताकि लोगों के बीच संक्रमण का खतरा ना फैले.


लोग अपने-अपने घरों में रह कर कोरोना को खत्म कर सकेंगे. इसी क्रम में तेजस्वी ने भी लोगों से अपनी-अपनी चौखट को सरहद बनाकर इस बीमारी से लड़ने की अपील की है. मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से बिहारियों के नाम खत लिखा.


खत जारी कर उन्होंने लिख,“प्यारे बिहारवासियों कोरोना से जंग में आप और हम सिपाही हैं और हमारी चौखट हमारी सरहद है. हमें सजग होकर लड़ना है, निडर होकर बढ़ना है. ये विषम समय बीत जाएगा, एक दूसरे के सहयोग से बिहार जीत जाएगा. आपके नाम अपील है कृपया गौर फरमाइएगा.


ये भी पढ़ें-