Telangana Politics: तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी और संघ पर हमला बोला है. उन्होंने एक बार फिर संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का जिक्र किया जिसमें भागवत ने विजयदशमी पर दिए भाषण में कहा था कि 'मुस्लिम सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं.'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अगले साल तेलंगाना में नई सरकार बनने जा रही है और बीजेपी इस बार भी तीसरे नंबर की पार्टी में ही सिमटकर रह जाएगी." ओवैसी के इस बयान के बाद इस बार की चर्चा होने लगी है कि तेलंगाना में ओवैसी बनाम बीजेपी में कौन आगे रहेगा?
बता दें कि एआईएमआईएम तेलंगाना विधानसभा में बीजेपी से बड़ी पार्टी है. जहां ओवैसी की पार्टी के 7 विधायक हैं तो वहीं बीजेपी के पास महज एक विधायक है, लेकिन वोट प्रतिशत राज्य में बीजेपी का ज्यादा है.
हिंदुओं-मुसलमानों में तनाव पैदा करती है बीजेपी
असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "बीजेपी के पास हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तनाव पैदा करने के अलावा दिखाने के लिए कुछ नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि तेलंगाना में बीजेपी तीसरे नंबर पर ही बनी रहेगी. उनके पास नाम बदलने के अलावा कोई और नीति नहीं है."
तेलंगाना में बीजेपी कर रही विस्तार
दरअसल, बीजेपी तेलंगाना में अपना लगातार विस्तार कर रही है, इस सिलसिले में बीजेपी राज्य में काफी सक्रिय है. तेलंगाना के मौजूदा सीएम केसीआर अपनी तीसरी पारी खेलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं, तो वहीं ओवैसी की पार्टी पहले से ज्यादा सीटें जीनते पर फोकस कर रही है. इसके अलावा बीजेपी ज्याजा से ज्यादा सीटें जीतकर एआईएमआईएम और टीआरएस को नुकसान पहुंचाना चाहती है.
ओवैसी का क्या था बयान
ओवैसी ने कहा था, "मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है. इस बारे में कोई चिंता न करें. हमारी आबादी घट रही है. मुसलमानों में टीएफआर (कुल प्रजनन दर) घट रही है. आप जानते हैं कि कौन दो बच्चों को जन्म देने में अधिक अंतराल बनाए रखता है? मुसलमान बनाए रखते हैं. कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कौन कर रहा है? आपको सूचित करना चाहता हूं कि हम इसका उपयोग कर रहे हैं. मोहन भागवत इसके बारे में बात नहीं करेंगे."
यह भी पढ़ें: