यूपी में ढाई महीने के बाद आज से खुल जाएंगे मंदिर, मॉल्स, काशी में महादेव के दर्शनों का करना होगा इंतजार
उत्तर प्रदेश में लंबे समय के बाद आज से धर्मिक स्थल भक्तों के लिये खोल दिये जाएंगे. यही नहीं मॉल्स, रेस्टोरेंट भी आज से शुरु हो जाएंगे. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सरकार की गाइडलाइंस का ध्यान रखना होगा.
लखनऊ. अनलॉक वन के तहत देश में तकरीबन दो महीने से ज्यादा तक बद रहे मंदिर-मस्जिद, मॉल्स और रेस्टोरेंट आज से खोल दिये जाएंगे. उत्तर प्रदेश में सभी धर्मिक स्थल सरकार की गाइड लाइंस को ध्यान में रखते हुये खुल जाएंगे. कुछ जिलों में मंगलवार से जिला प्रशासन की जांच की सभी बिन्दुओं पर सहमति के बाद खुलेंगे. इससे पहले रविवार को मंदिर, मॉल्स में बाकायदा तैयारियां पूरी कर ली गई. इसमें सैनिटाइजेशन से लेकर सोशल डिस्टैंसिंग जैसे नियमों का पालन किस तरीके से अमल में लाया जाएगा, उसकी रुपरेखा की तैयार की गई.
यूपी के आगरा में धार्मिक स्थल के द्वार आम जनता के लिये बंद रहेंगे तो वहीं कानपुर, वाराणसी और मथुरा में भी धार्मिक स्थल नहीं खोले जाएंगे जबकि गाजियाबाद, लखनऊ, प्रयागराज और नोएडा में शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे.
मंगलवार को खुलेगा काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में सोमवार के बाद ही सभी धार्मिक स्थल खुल सकेंगे. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा पर आधारित 24 बिंदुओं की चेक लिस्ट सभी थानों को उपलब्ध कराई है. धर्मस्थल के संचालकों को यह लिस्ट भर कर आठ जून तक संबंधित थाने में देनी होगी. इसके बाद मजिस्ट्रेट जांच कर धर्मस्थल खोलने की अनुमति देंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर, संकटमोचन मंदिर समेत अन्य सभी धर्मस्थल मंगलवार से खुलने के आसार हैं.
यही नहीं प्रदेश भर में शॉपिंग मॉल भी शर्तों के साथ खोल दिये जाएंगे. इसे लेकर सभी जिलाधिकारियों ने व्यापारियों से बात की और उसके बाद तय हुआ है कि लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद आगरा, कानपुर में मॉल्स खोले जायेंगे जबकि वाराणसी में मॉल्स अभी नहीं खोले जाएंगे, मेरठ में मॉल्स खोले जाने को लेकर अभी संशय है.
सीएम योगी ने गोरक्षपीठ में पूजा-अर्चना की
आज सुबह गोरक्षपीठ के महंत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिरों में पूजा-अर्चना की. उसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोल दिए गये.
मंदिरों के लिये ये होंगे नियम
सरकार के गाइडलाइंस के तहत मंदिरों में एक बार में पांच से ज्यादा लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे. धार्मिक स्थलों को खोलने के बाबत प्रशासन और पुलिस से आदेश मिलने के बाद भी कुछ नियमों का पालन करना होगा. इन नियमों के तहत, किसी भी धार्मिक या पूजा स्थल में एक स्थान पर 5 से अधिक श्रद्धालुओं के एकत्रित होने पर मनाही होगी. इसके अलावा, प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु-रहित करने के लिए एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए. साथ ही, धार्मिक स्थल आने वाले श्रद्धालुओं का टैंपरेचर नापने के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर की भी व्यवस्था करना होगी.
इसी के साथ रिकार्डेड भक्ति संगीत और गाने बजाए जा सकते हैं. सामूहिक रूप से गाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा. प्रतिरूप, मूर्तियों और ग्रंथों को छूने की अनुमति नहीं होगी. परिसर में शौचालयों और हाथ पैर धोने के स्थानों स्वच्छता के विशेष प्रबंध, पूरे परिसर में साफ सफाई और कीटाणु रहित करने के उपाय करने होंगे.
शॉपिंग,मॉल्स रेस्टोरेंट में इनका रखना होगा ध्यान इन सभी स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे सही हो, सुचारू रूप से काम कर रहे हों. प्रवेश द्वारा पर भीड़ न लगने दी जाए. इन स्थानों पर आईटी से संबंधित काम करने वालों को घर से काम करने की अनुमति दी जाए. गाडिय़ों के वैलेट पार्किंग से पहले गाड़ी की स्टेयरिंग, दरवाजों के हैंडिल और चाभी को पूरी तरह से सैनिटाइज कर लिया जाएगा. इन स्थानों पर भुगतान ई पेमेंट के जरिए ही करना होगा. यानी ई वैलेट से और कैशलेस पेमेंट करना होगा.
ये भी पढ़ें.
यूपी में कल से खुल जाएंगे मंदिर, मॉल्स और रेस्टोरेंट, इन गाइडलाइंस का रखना होगा ध्यान