देश के 13 जगहों पर पहुंची 'कोविशील्ड' की पहली खेप, 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी
कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए अब वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत हो चुकी है. भारत में 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि, औपचारिक शुरुआत आज से हो जाएगी. कोरोना से जंग जीतने के लिए भारत को आज कोविशील्ड वैक्सीन मिल गई है.
कोरोना महामारी को ख़त्म करने के लिए अब वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत हो चुकी है. भारत में 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि, औपचारिक शुरुआत आज (मंगलवार) से हो जाएगी. कोरोना से जंग जीतने के लिए भारत को आज कोविशील्ड वैक्सीन मिल गई है. ऐसे में अब विभिन्न राज्यों में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप की डिलीवरी की जा रही है.
दिल्ली समेत कई राज्यों में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. वैक्सीन की डिलीवरी के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. एयर इंडिया की फ्लाइट्स से करीब 13 जगहों वैक्सीन की पहली खेप पहुंचाई गई है. 13 जगहों में दिल्ली, मुंबई, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.
दिल्ली पहुंची कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप
कोरोना वायरस को जड़ से ख़त्म करने के उद्देश्य से आज दिल्ली में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप की डिलीवरी हो गई है. स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. पहली खेप में 34 पेटियां हैं, जिसका कुल वजन 1088 किलो है. बता दें कि दिल्ली में जल्द ही वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत की जाएगी.
गुजरात पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
जानकारी के अनुसार, कोरोना वैक्सीन की पहली खेप गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गई है. 16 जनवरी से राज्य के कुल 287 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत की जाएगी. राज्य सरकार ने जल्द से जल्द वैक्सीन को विभिन्न जगहों पर पहुंचाने का फैसला किया है.
आज लखनऊ पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप की डिलीवरी की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, शाम चार बजे कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंचेगी. वैक्सीन को स्टोर करने के लिए 10 लाख रुपये की लागत से स्टोर रूम भी बनाया गया है.
तमिलनाडु में भी पहुंची वैक्सीन की पहली खेप
बता दें कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप तमिलनाडु पहुंच गई है. तमिलनाडु में कोरोना वैक्सीन की 5.56 लाख डोज पहुंची है. राज्य सरकार ने जल्द से जल्द विभिन्न हिस्सों में वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत करने की मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें
माल्या को झटका, लंदन कोर्ट ने कानूनी लड़ाई के लिए मोटी रकम जारी करने से किया इनकार
बिहार: डिप्टी CM रेणु देवी ने SSP को लगाया फोन, पूछा- हम लोगों की और कितनी बदनामी कराएंगे?