पश्चिम बंगालः सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में नए मजेरहाट पुल का नाम 'जय हिंद' होगा, कल होगा उद्घाटन
इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुल के निर्माण में हो रही देरी के विरोध में प्रदर्शन किया था. सितंबर 2018 में पुराने पुल के ढह जाने के बाद उसके स्थान पर नए पुल का निर्माण किया गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता में नवनिर्मित मजेरहाट पुल का नाम मंगलवार को 'जय हिंद' रखे जाने की घोषणा की. सितंबर 2018 में पुराने पुल के ढह जाने के बाद उसके स्थान पर नए पुल का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन बनर्जी बृहस्पतिवार शाम पांच बजे करेंगी.
इस बारे में बात करते हुए बनर्जी ने कहा, ''बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में हमने नए मजेरहाट पुल का नाम 'जय हिंद' पुल रखने का निर्णय लिया है. 650 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन किए जाने के साथ ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा."
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया था विरोध
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुल के निर्माण में हो रही देरी के विरोध में प्रदर्शन किया था. दक्षिण पश्चिमी कोलकाता में निर्माणाधीन मजेरहाट पुल की ओर बढ़ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोके जाने के बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई थी. इसपर पूरे मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर फेंका जिसके बाद भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. बता दें कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होने वाले थे लेकिन वे किसी कारणवश यहां नहीं पहुंच सके.
चुनाव से पहले सक्रिय नज़र आ रही हैं मामला
इधर विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी भी सक्रिय नज़र आ रही हैं. आगामी चुनाव में जीत के लिए वे पार्टी कार्यकर्ताओं को भी एकजुट करने में जुटी हुई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ममता बुधवार को प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट को ऑनलाइन संबोधित करेंगी. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला मुख्यमंत्री होंगी.
ये भी पढ़ें :-
जम्मू कश्मीर: शेहला रशीद के पिता ने DGP को लिखी चिट्ठी, बताया- जान का खतरा, शेहला का आरोपों से इनकार
मॉडर्ना ने अमेरिका और यूरोप में कोविड-19 की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी