हवाई जहाज से गिरने के बाद भी बच गया फोन, रिकॉर्ड हुई पूरी घटना, देखें वीडियो
यह अपने आप में बेहद ही हैरान करने वाला मामला था कि, इतनी उंचाई से गिरने के बाद भी फोन ठीक काम कर रहा था. गैलिएटो को उनका फोन बीच पर रेत में पड़ा मिला. सबसे ज्यादा हैरत में डाल देने वाली बात तो ये थी कि जब गैलिएटो फोन के पास पहुंचे तो उसमें 16 पर्सेंट बैटरी थी. उनका कहना था कि शायद सूरज की रोशनी से इसे चार्ज कर दिया होगा.
किसी के लिए भी फोन गिर जाना या खो जाना किसी बुरे सपने से कम नहीं होता. वो भी तब जब फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हों. हर यूजर कम से कम फोन इतना ख्याल तो रखता ही है कि उसका फोन कहीं गिर ना जाए छूट ना जाए. पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपका फोन चलते प्लेन से गिर जाए तो उसकी क्या हालत होगी?
ऐसा ही कुछ ब्राज़ील के डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर एर्नेस्टो गैलिएटो के साथ हुआ. दरअशल गैलिएटो रियो डे जेनेरियो के कैबो फ्रियो बीच के उपर छोटे से जेट में हवाई सफर का लुत्फ ले रहे थे. इस बीच उन्होंने अपना फोन निकाला और आस पास के लोकेशन की तस्वीरें और वीडियो लेने लगे. कि तभी हवा के एक जबरजस्त झोके के चलते उनका फोन उनके हाथ से छूट गया और नीचे गिर गया.
गैलिएटो को लगा कि उन्होने अपने फोन को हमेशा के लिए खो दिया. लेकिन एक बार खुद को तसल्ली देने के लिए उन्होंने फोन को खोजने का सोचा. जब उन्होंने जीपीएस के जरिए अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक किया तो बीच पर मिली. गैलिएटो ने देर ना करते हुए लैंड किया और बीच पर गए. वहां पहुंच कर उनकी हैरानी का ठिकाना ना रहा. क्योंकि इतनी ऊंचाई से गिरा फोन पूरी तरह से सही सलामत था और काम कर रहा था.
हालांकि फोन पर कुछ स्क्रैच जरूर आ गए थे लेकिन आश्चर्य की बात ये थी कि इतनी उंचाई से गिरने के बावजूद फोन ठीक काम कर रहा था. गिरते वक्त फोन का कैमरा ऑन था और हवाईजहाज से गिरने से लेकर जमीन पर पहुंचने तक उसमें सब रिकॉर्ड भी हो गया था. गैलिएटो के फोन पर केवल सिलिकॉन कवर और सामान्य स्क्रीन गार्ड लगा हुआ था. इसके अलावां फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ भी नहीं था.