नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल और रयाद इमरिट को टी20 की 13 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है. जबकि तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले केरोन पोलार्ड को टी20 टीम में भी बरकरार रखा गया है.
वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबले आने वाली 1 अगस्त को बेसेटर में खेला जाएगा.
तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल के बदले विकेटकीपर बल्लेबाज़ चैडविक वेलटन को टीम में शामिल किया गया है. जबकि टीम में दूसरा बदलाव शेलडॉन कॉटरेल के स्थान पर किया गया है. उनकी जगह टीम में ऑल-राउंडर रयाद एमरिट को शामिल किया गया है. इन दोनों बदलावों के अलावा टीम में अन्य कोई भी बदलाव नहीं है.
कार्लोस ब्रैथवेट के कंधो पर अब भी टीम की कप्तानी का भार है.
2015 के बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीमें में शामिल हुए आंद्रे रसेल को टीम के साथ बरकरार रखा गया है. रसेल को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे के दौरान चोट लगी थी. लेकिन वो टी20 सीरीज़ के लिए तैयार हैं. क्रिस गेल की गैर-मौजूदगी में इवान लुइस पर टीम को अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी.
विंडीज़ सलेक्टर कमिटी के चेयरमैन कर्टनी ब्राउन ने कहा, ''हमने क्रिस गेल को आराम दिया है और उनके स्थान पर शेलडन कॉटरेल को टीम में मौका दिया गया है. टीम में यूके में खेले गए चैरिटी मैच की टीम की झलक मिलती है.''
विंडीज़ टीम के अनुभवी स्पिनर दिनेश रामदीन टीम के दूसरे प्रमुख स्पिनर होंगे, पिप वॉल्टन प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
13 सदस्यीय टीम में सैमुएल बद्री पर स्पिन अटैक की जिम्मेदारी होगी. उनके अलावा गेंदबाज़ी में कीमो पॉल, एशले नर्स, केसरिक विलियम्स, ब्रैथवेट और रसेल भी जिम्मा संभालेंगे.
टी20 सीरीज़ के लिए टीम:
कार्लोस ब्रैथवेट(कप्तान), सैमुएल बद्री, शेलडन कॉटरेल, आंद्रे फ्लेचर, इवान लुइस, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमेन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुएल्स, चैडविक वॉलटन, कैसरिक विलियम्स.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ से बाहर किए गए क्रिस गेल
एबीपी न्यूज़
Updated at:
31 Jul 2018 11:23 AM (IST)
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल और रयाद इमरिट को टी20 की 13 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -