जीवन में सफलता और मान सम्मान हर कोई चाहता है लेकिन ऐसा सबके साथ नहीं होता है. ऐसा क्यों है इसका जवाब ढूंढन में ज्योतिष शास्त्र हमारी मदद कर सकता है. दरअसल ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मान सम्मान का संबंध सूर्य ग्रह से है. अगर किसी की कुंडली में सूर्य शुभ हो तो उस व्यक्ति को उच्च सरकारी पद मिलता है और दूसरे भी कई लाभ मिलते हैं.


जानें इसके बारे में 


-ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को सभी ग्रहों का राजा माना गया है.


-सूर्य ग्रह सिंह राशि का मालिक है.


-सूर्य के शत्रु ग्रह शनि और शुक्र हैं. वहीं चंद्र, मंगल और गुरु इसके मित्र ग्रह हैं.


-सूर्य और शनि दोनों ग्रहों में पिता-पुत्र का संबंध है. परंतु दोनों के बीच भयंकर शत्रुता है.


-जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है तो उसे सरकारी सेवा में उच्च पद मिलता है. ऐसा व्यक्ति के अंदर गजब की नेतृत्व क्षमता विकसित होती है. समाज में उसका मान-सम्मान और प्रसिद्धि मिलती है.


कुंडली में कैसे हो सूर्य ग्रह मजबूत


कुंडली में सूर्य को मजबूत बनाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में ये उपाय बताए गए हैं.


-सूर्य देव के लिए गुड़, लाल पुष्प, तांबा, गेहूं आदि का दान करें.


-कुंडली में सूर्य की मजबूती के लिए माणिक्य रत्न पहनें.


-बेल मूल की जड़ी धारण करें.


-एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें.


-सूर्य आराधना के समय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.


-रविवार के दिन केसरिया रंग के वस्त्र धारण करें.


-उगते हुए सूर्य को रोजाना जल चढ़ाएं.


-रविवार को सूर्य देव की उपासना करें.


-सूर्य देव के लिए रविवार का व्रत रखें.


यह भी पढ़ें:


वास्तु शास्त्र: जानें क्यों पलंग के सामने नहीं होना चाहिए दर्पण, कैसा होना चाहिए बिस्तर