एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार: तपती धूप में अपने 11 महीने के बच्चे के साथ ड्यूटी कर रही हैं बिहार महिला पुलिसकर्मी
बिहार महिला पुलिस की एक कर्मी अपने 11 महीने के बच्चे के साथ ड्यूटी कर रही हैं.उन्होंने बताया कि बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करनी पड़ती है.
सासाराम: कोरोना वायरस के इस लॉकडाउन में महिला पुलिस अपनी जबरदस्त भूमिका निभा रही हैं. वहीं कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जो अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर ड्यूटी करने को मजबूर है. ऐसी ही एक महिला बिहार के सासाराम जिले में अपना फर्ज अदा कर रही हैं.
बिहार के सासाराम के मुख्य चौराहे पर ड्यूटी करने वाली पूजा कुमारी बिहार पुलिस की सिपाही हैं. वह प्रतिदिन इस कड़ी धूप में ड्यूटी करती हैं. पूजा का 11 महीने का का बच्चा भी है जो ड्यूटी के समय उनके साथ रहता है.
एक तरफ नौकरी की कर्तव्य परायणता तो दूसरी और मां की ममता. पूजा दोनों को बखूबी के साथ निभाती हैं. पूजा कहती हैं कि प्रतिदिन सड़कों पर 12 घंटे की ड्यूटी उनकी लगती है. इस दौरान छोटा बच्चा घर में बिलख जाता है. इसलिए उसे लेकर ही वे ड्यूटी पर आती हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करनी पड़ती है. जिससे परेशानी तो है. लेकिन मां की ममता है कि बच्चे को छोड़ नहीं सकती.ऐसे समय में हम आप जब इस बीमारी से बचने के लिए अपने अपने घरों में हैं. वैसे में पूजा कुमारी जैसी सैकड़ों माताएं अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को छोड़कर या फिर उसे खुद गोद में लेकर कुछ इसी तरह ड्यूटी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या आपके चेहरे पर हैं कील-मुंहासे? अपनाएं ये घरेलू उपचार और पाएं खिलती हुई त्वचा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion