पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास की गोलाबारी, दंपित और बेटे की मौत, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रक्षा अधिकारी ने कहा बताया कि शुक्रवार को रात नौ बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ सेक्टर के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास मोर्टार दागने लगी और संघर्ष विराम का उल्लंघन करने लगी.
![पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास की गोलाबारी, दंपित और बेटे की मौत, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब Three civilians killed as Pakistan violates ceasefire along LoC in Jammu and Kashmir Poonch district पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास की गोलाबारी, दंपित और बेटे की मौत, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/02145220/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान सैनिकों ने गोलाबारी कर सीज़फायर का उल्लंघन किया जहां एक ही परिवार के तीन नागरिकों की मौत हो गई. लगभग 9.20 बजे, पाकिस्तान ने जिले के गुलपुर सेक्टर के खारी-करमारा गाँव में छोटे हथियारों और मार्टार से गोलीबारी की जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
रक्षा अधिकारी ने कहा कि, ‘‘ शुक्रवार को रात नौ बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ सेक्टर के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास मोर्टार दागने लगी और संघर्ष विराम का उल्लंघन करने लगी. ’’
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने करमारा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी क्षेत्रों पर भी भारी गोलाबारी की.
उनके अनुसार एक गोला करमाना गांव के एक मकान में आ फटा जिससे मोहम्मद रफीक (58), उनकी पत्नी राफिया बी (50) और बेटे इरफान (15) की मौके पर ही मौत हो गयी. कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये और कुछ लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने कहा, ‘‘ भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)